• होम
  • तस्वीरें
  • धुंधला या खराब हो गया है Aadhaar Card का फोटो, इन स्टेप्स को फॉलो कर कीजिए बदलाव

धुंधला या खराब हो गया है Aadhaar Card का फोटो, इन स्टेप्स को फॉलो कर कीजिए बदलाव

Aadhaar card photo update: आप आसानी से आधार कार्ड में अपना फोटो बदल सकते हैं.
Updated on: October 22, 2021, 08.01 PM IST
1/5

कोई भी करा सकता है रजिस्ट्रेशन

किसी भी उम्र का कोई भी व्यक्ति जो भारत का निवासी है, आधार नंबर के लिए नामांकन कर सकता है. लेकिन कई बार आधार कार्ड धारकों के पास आधार पर छपी फोटो पहचानने लायक नहीं होती है.

2/5

आसानी से बदल सकते हैं फोटो

अगर आप आधार कार्ड पर अपना फोटो बदलना चाहते हैं, तो इसे आसानी से कर सकते हैं. यूआईडीएआई आधार कार्ड होल्डर्स को फोटो अपडेट करने की परमिशन देता है. इसके लिए आपको रिक्वेस्ट ऑनलाइन सबमिट करना होगा और फिर नजदीकी आधार सेंटर्स पर जाकर इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

3/5

आधार कार्ड का फोटो चेंज करने का स्टेप

सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर लॉगिन कर आधार कार्ड फॉर्म भरें और उस पर आधार नंबर लिखें. इसके बाद नजदीकी आधार सेंटर पर जाएं. अपना फॉर्म उसे सबमिट करें. इसके लिए जरूरी है कि आपके पास कोई भी पहचान पत्र जैसे वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस हो.  

4/5

आधार सेंटर पर मिलेगा यूआरएन

आधार कार्ड अपने साथ आधार सेंटर्स तक ले जाएं. वहां मौजूद कर्मचारी फोटो और आधार कार्डधारक की बायोमेट्रिक जानकारी लेगा. इसके बाद आपको एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप दी जाएगी जिसमें आपका यूआरएन (Update Request Number) होगा. आप आधार स्टेटस चेक करने के लिए URN का इस्तेमाल कर सकते हैं.

5/5

दो सप्ताह में मिलेगा आधार

इसके अपडेट होने के लिए सभी जानकारी बेंगलुरु सेंटर तक पहुंच जाएगी. फिर आधार कार्ड दो सप्ताह के भीतर आपके रजिस्टर्ड पते पर पहुंच जाएगा. फोटो बदलने के लिए आपको 25 रुपये और जीएसटी चार्ज देना होगा. ध्यान दें कि इसमें फोटो को ऑनलाइन नहीं बदला जा सकता है. यह प्रोसेस सिर्फ एड्रेस में बदलाव के लिए है.