• होम
  • तस्वीरें
  • लॉकडाउन के बीच अटका है आधार से जुड़ा कोई भी काम, तो ऐसे करें उसका समाधान

लॉकडाउन के बीच अटका है आधार से जुड़ा कोई भी काम, तो ऐसे करें उसका समाधान

कोरोना संकट के कारण देशभर में हुए लॉकडाउन के बीच आधार से जुड़ी सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. UIDAI ने बताया कि सभी आधार केंद्रों को भी बंद कर दिया है. अगर आपको आधार से जुड़ा कोई भी जरूरी काम करना है तो उसके लिए आपको m-Aadhaar या फिर आधार की वेबसाइट का इस्तेमाल करना होगा.
Updated on: April 03, 2020, 02.33 PM IST
1/5

IVRS मोड का भी कर सकते हैं इस्तेमाल

यूआईडीएआई के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान सभी आधार केंद्र और आधार कार्यालय बंद हैं. तो ऐसी स्थिति में आप ऑनलाइन सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप आधार हेल्पलाइन 147 पर केवल स्व-संचालित (IVRS) मोड का भी प्रयोग कर सकते हैं. इन दोनों ही माध्यम से आप आधार से जुड़े अपने कामकाज कर सकते हैं. 

2/5

मेल का भी कर सकते हैं इस्तेमाल

इसके साथ ही आधार ने बताया कि आप मेल के माध्यम से भी अपनी समस्याओं को दूर कर सकते हैं. हालांकि, मेल का जवाब मिलने में आपको थोड़ा वक्त लग सकते हैं. अगर आप मेल का इस्तेमाल करते हैं तो आपको थोड़ा ज्यादा इंतजार करना पड़ सकता है. 

3/5

UIDAI ने दिया निर्देश

बता दें यूआईडीएआई (UIDAI) ने अन्य सेवाएं जो ऑनलाइन उपलब्ध हैं उसके लिए समाधान भी दिया है. यूआईडीएआई ने कहा है कि वे आधार ऑनलाइन सेवाओं के लिए mAadhaar एप का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

4/5

कर सकते हैं ये बदलाव

ऐसी स्थिति में अगर आप अपने आधार में कोई भी सुधार कराना चाहते हैं तो आप आसानी से करा सकते हैं. आप इस समय पता बदलना या मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करने जैसे सभी काम आसनी से कर सकते हैं. ऐप में आपको आधार डाउनलोड करना, उसका स्टेट चेक करना, आधार रिप्रिंड के लिए ऑर्डर देना और आधार केंद्र लोकेट (पता मालूम करना) करना आदि जुड़ी सेवाओं का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं.   

5/5

यहां से डाउनलड कर सकते हैं ऐप

बता दें आप लोग mAadhaar के जरिए आसानी से अपने आधार को अपडेट करा सकते हैं. इसके साथ ही आप अभी से आने वाले दिनों की अपाइंटमेंट भी बुक करा सकते हैं. आप इस ऐप के जरिए भी लॉकडाउन के बाद की अपाइंटमेंट ले सकते हैं. बता दें आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.