• होम
  • तस्वीरें
  • 5 साल से छोटे बच्चों का ऐसे बनवाएं Aadhaar, इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत 

5 साल से छोटे बच्चों का ऐसे बनवाएं Aadhaar, इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत 

आज के समय में बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक जरूरी डॉक्यूमेंट हो गया है. बच्चों के एडमिशन कराने से लेकर किसी सरकारी योजना का लाभ लेने तक सभी जगह आपको आधार कार्ड दिखाना पड़ता है. ज्यादातर स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसके कारण कई पैरेंट्स परेशान है कि बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनवाएं
Updated on: January 27, 2020, 12.58 PM IST
1/5

यदि बच्चे की उम्र 5 साल से कम है तो अपनाएं यह प्रोसेस

अगर आपके बच्चे की उम्र पांच साल से कम है तो आपको सिर्फ आधार (Aadhaar) कार्ड पंजीकरण केंद्र में जाकर उसके नाम का फॉर्म भरना होगा. इसके बाद आपको बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र और अपने आधार की एक कॉपी देनी होगी. आधार केंद्र जाते समय आपको अपना असली आधार भी साथ में लेकर जाना होता. (Image- UIDAI)

2/5

बच्चों को नहीं देना होगा बायोमैट्रिक

बता दें कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों का बायोमैट्रिक नहीं किया जाता है. बल्कि बच्चे के आधार को कार्ड उनके माता-पिता के आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा. बच्चे के 5 साल का होने पर अपनी दसों उंगलियों के फिंगरप्रिंट, रेटिना स्कैन और फोटोग्राफ आपको आधार केंद्र में जाकर देना होगा. 

3/5

अगर बच्चे की उम्र पांच साल से ज्यादा है

बता दें कि अगर आपके बच्चे की उम्र पांच साल से ज्यादा है तो आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरवाना होगा. इसके साथ में आपको जन्म प्रमाण पत्र और स्कूल का आईडी कार्ड भी देना होगा. पांच साल से अधिक उम्र के बच्चों के सभी 10 उंगलियों के फिंगर प्रिंट, रेटिना स्कैन और फोटोग्राफ भी लिए जाते हैं. हालांकि, Aadhaar की यह प्रक्रिया 15 साल की उम्र पार कर लेने के बाद में एक बार फिर से दोहराई जाती है.

4/5

जाना होगा आधार सेंटर

बता दें कि बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या आधार सेवा केंद्र जाना होगा. यहां जाकर के आपको एनरोलमेंट फॉर्म भरना होगा. अगर आपके बच्चे का वैलिड एड्रेस प्रुफ नहीं हो तो बच्चे के माता-पिता का आधार नंबर भरना होगा.  

5/5

90 दिनों में मिल जाता है आधार

बता दें कि पूरा प्रोसेस करने के बाद आपको एनरोलमेंट स्लिप पर एनरोलमेंट आईडी, नंबर और तारीख दी जाएगी. इसके जरिए आप अपने आधार का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं. 90 दिनों के अंदर आधार को आवेदनकर्ता के घर पर पोस्ट कर दिया जााता है.