• होम
  • तस्वीरें
  • Aadhaar News: आसानी से खुद बदल लें आधार कार्ड पर एड्रेस, UIDAI की खास सर्विस का उठाएं फायदा 

Aadhaar News: आसानी से खुद बदल लें आधार कार्ड पर एड्रेस, UIDAI की खास सर्विस का उठाएं फायदा 

aadhaar card address change online: अगर आधार कार्ड पर आप अपना पता बदलवाना चाहते हैं तो इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ऑनलाइन खुद ये काम कर सकते हैं.
Updated on: June 22, 2021, 07.05 PM IST
1/4

SSUP से बदलाएं पता 

UIDAI ने ट्वीट कर बताया है कि सेल्‍फ सर्विस अपडेट पोर्टल (SSUP) की मदद से कोई भी आधार कार्डधारक घर बैठे अपना डेमोग्राफिक डाटा बदलवा सकता है. इसके लिए कुछ स्‍टेप्‍स फॉलो करने पड़ेंगे. सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा. यहां  MY Aadhaar सेक्शन में जाकर Update Aadhaar पर क्लिक करें. इसमें आप Update Demographics Data Online पर क्लिक करें. यहां  UIDAI का सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (SSUP) ssup.uidai.gov.in खुल जाएगा. यहां आप Proceed to Update Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद Aadhaar Card Number और कैप्चा कोड डालने की रिक्‍वेस्‍ट आएगी. इसके बाद आपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, इसे सबमिट करें. यहां तक की प्रॉसेस पूरी करने के बाद आपको आगे अपने नए एड्रेस के लिए वैडिल डॉक्‍यूमेंट की कॉपी स्‍कैन कर अपलोड करनी होगी. इसके बाद के स्‍टेप्‍स पूरे कर आसानी से एड्रेस बदलवा सकेंगे. 

2/4

कितना देनी होगी फीस 

UIDAI ने ट्वीट में बताया कि सेल्‍फ सर्विस अपडेट पोर्टल (SSUP) पर हरेक अपडेशन रिक्‍वेस्‍ट के लिए 50 रुपये की फीस देनी होगी. यहां यह ध्‍यान रखें कि एक बार में एक से अधिक करेक्‍शन के लिए की गई रिक्‍वेस्‍ट को एक ही रिक्‍वेस्‍ट मानी जाएगी. 

3/4

सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 

यूआईडीएआई ने कहा है कि अगर आधार से जुड़ी कोई दिक्‍कत आ रही है तो इसके लिए संबंधित व्‍यक्ति टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर सकता है. इसके अलावा help@uidai.gov.in पर मेल कर सकता है. 

4/4

आधार एक जरूरी डॉक्‍यूमेंट 

आधार आज के समय में एक जरूरी डॉक्‍यूमेंट बन गया है. सरकार की अधिकांश सब्सिडी और अन्‍य बैंकिंग फाइनेंस से जुड़े कामों के लिए आधार की जरूरत है. पैन कार्ड वैलिडेशन के लिए भी उसका आधार से लिंक होना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं है तो आने वाले समय में पैन ही इनवैलिड हो जाएगा. अभी सरकार ने पैन-आधार लिंकिंग 30 जून तक की समय सीमा तय की है.