• होम
  • तस्वीरें
  • जल्दी अमीर बनना चाहते हैं तो ये हैं 8 सबसे बेस्ट तरीके, इन्हें अपनाया तो बढ़ता जाएगा आपका बैंक बैलेंस

जल्दी अमीर बनना चाहते हैं तो ये हैं 8 सबसे बेस्ट तरीके, इन्हें अपनाया तो बढ़ता जाएगा आपका बैंक बैलेंस

अमीर बनने के लिए जरूरी नहीं है कि आपकी सैलरी बहुत ज्यादा हो या फिर आपका बिजनेस हमेशा मुनाफे में हो. कम सैलरी और थोड़े मुनाफे से बचत करके भी अमीर बनना का सफर तय होता है. जरूरी है कि इन्वेस्टमेंट सही तरीके और सही जगह किया गया हो. शुरुआत से छोटी सेविंग करके भी बड़ी पूंजी जुटाई जा सकती है. हम आपको बता रहे हैं, इन्‍वेस्‍टमेंट के छोटे और बेस्ट तरीके, जिनके जरिए आप अमीर बनने की सीढ़ी चढ़ सकते हैं.
Written By: zeebiz
Updated on: February 14, 2022, 03.54 PM IST
1/8

पहले समझें फिर करें इन्‍वेस्‍टमेंट

इन्‍वेस्‍टमेंट (Investment) का विकल्प हमेशा अपनी जरूरत के मुताबिक चुनें. मंथली खर्च, उम्र, सैलरी, रिस्‍क प्रोफाइल और इन्वेस्टमेंट के प्लान जानने-समझने के बाद ही निवेश करें. सबसे जरूरी है कि आप कितने रिटर्न की उम्मीद कर रहे हैं. यह समझने के बाद तय करें कि निवेश छोटी अवधि में करना चाहिए या लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट आपके काम आएगा.

2/8

कितनी हो सेविंग

अगर आप हर महीने 3200 रुपए की Savings करते हैं और इस राशि पर आपको 10 फीसदी का रिटर्न (Return on Investment) मिलता है तो 30 साल के बाद आपके पास करीब 72,94,000 रुपए होंगे.

3/8

अलग सेविंग अकाउंट

सेविंग की राशि को सैलरी अकाउंट (Salary account) में रखने के बजाए दूसरे सेविंग अकाउंट (Savings account) में रखें. उस पैसे को अलग-अलग जगह निवेश करें. पोस्ट ऑफिस और बैंकों की विभिन्न सेविंग स्कीम (Savings scheme) इसका सबसे आसान और सेफ विकल्प है. इसके साथ ही स्‍टॉक मार्केट (Stock Market), म्युचुअल फंड (Mutual Fund), PPF, इन्श्योरेंस और LIC अच्छे रिटर्न देने वाले विकल्प हैं.

4/8

स्‍टॉक मार्केट

स्‍टॉक में इन्‍वेस्‍टमेंट हाई रिस्क और हाई रिटर्न वाला ऑप्‍शन है. हालांकि, स्‍टॉक बाजार (Stock Market) में कई कंपनियां ऐसी हैं, जो इन्‍वेस्‍टमेंट के लिए सुरक्षित मानी जाती हैं. जैसे बैंकिंग, पावर, IT, ऑटो सेक्टर. बैंकिंग में SBI, HDFC बैंक, ICICI बैंक के पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए भरोसेमंद स्‍टॉक्‍स में गिने जाते हैं. पावर सेक्टर में NTPC, IT में इंफोसिस, विप्रो, TCS, मेटल में हिंडाल्‍को, टाटा स्टील, टिस्को, ऑटो सेक्टर में मारुति, टैक्सटाइल में रिलायंस इंडस्ट्रीज बेहतर ऑप्शन है.

5/8

गोल्ड में इन्‍वेस्‍टमेंट

गोल्ड, सिल्वर इन्‍वेस्‍टमेंट के हिसाब से बेहतर साबित होते आए हैं. मार्केट एक्‍सपर्ट्स लॉन्ग टर्म के हिसाब से इसे अच्छा ऑप्शन मानते हैं. खासकर दुनियाभर के शेयर बाजारों के उथल-पुथल के बीच गोल्ड हमेशा अच्छा रिटर्न देता है. इसमें अपनी बचत का 15 से 25% ही इन्‍वेस्‍ट करके ज्यादा रिटर्न कमा सकते हैं.

6/8

म्यूचुअल फंड

Mutual funds में सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट ऑप्‍शन है. इसमें इन्वेस्टर पैसा डायरेक्ट न लगा कर फंड मैनेजर के जरिए निवेश करता है. इसमें आप हर महीने अपनी सेविंग के हिसाब से पैसा लगा सकते हैं. हर साल 12 से 15% तक रिटर्न मिल जाता है. इसमें भी थोड़ा रिस्क है, क्योंकि यह भी स्‍टॉक मार्केट पर निर्भर होता है.

7/8

आरडी और एफडी

RD अकाउंट में भी इन्‍वेस्‍ट किया जा सकता है. रेकरिंग डिपॉजिट (RD) में भी अच्छा रिटर्न मिलता है. फिक्स डिपॉजिट (FD) का भी ऑप्‍शन बेहतर है. लेकिन, सारा पैसा FD में न लगाएं. क्योंकि, अचानक जरूरत पड़ने पर अगर आप एफडी तोड़ते हैं तो आपको कम ब्याज मिलता है. कभी-कभी बैंक TDS भी काटते हैं.

8/8

पीपीएफ

नौकरीपेशा हो या बिजनेसमैन, अपनी सेविंग्स का करीब 25% लॉन्ग टर्म में इन्‍वेस्‍ट करें. लंबी अवधि में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), प्रोविडेंट फंड (EPF) और लाइफ इंश्योरेंस अच्छे विकल्प हो सकते हैं. PPF में इस वक्त 7.1% और EPF योजनाओं में 8.5% सालाना रिटर्न मिल रहा है.