• होम
  • तस्वीरें
  • Child future: स्मार्ट फाइनेंशियल प्‍लानिंग बनाएगा बच्चों का फ्यूचर ब्राइट, जानिए 5 जबरदस्त आइडिया

Child future: स्मार्ट फाइनेंशियल प्‍लानिंग बनाएगा बच्चों का फ्यूचर ब्राइट, जानिए 5 जबरदस्त आइडिया

5 best Child future plan: बच्‍चे के फ्यूचर के लिए फंड बनाना चाहते हैं तो आपको शुरुआत से ही फाइनेंशियल प्‍लानिंग शुरू कर देनी चाहिए.
Updated on: September 21, 2021, 06.49 PM IST
1/5

बैंक फिक्‍स्‍ड डिपाॉजिट (FDs)

बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FDs) ट्रेडिशनल और पॉपुलर इन्‍वेस्‍टमेंट ऑप्‍शन है. इसकी एक वजह यह है कि FD आप 7 दिन से 10 साल के टेन्‍योर में डिपॉजिट कर सकते हैं. साथ ही इमरजेंसी में इसमें से आसानी से विदड्रॉल किया जा सकता है. बच्चे के माता-पिता या कानूनी अभिभावक कई बैंकों में 100 रुपये और 500 रुपये जमा के साथ इनमें निवेश शुरू कर सकते हैं. इसमें निवेश पर बाजार का जोखिम नहीं रहता है और आपको तय समय बाद फिक्‍स इनकम मिलती है. इसलिए अगर आप सेफ ऑप्‍शन चाहते हैं, तो एफडी बेहतर हो सकता है. 5 साल की एफडी पर टैक्‍स सेविंग का भी फायदा मिलता है. 

2/5

बैंक RD

बैंकों की रेकरिंग डिपॉजिट को 3-5 साल के लिए सेफ और फिक्‍स्‍ड रिटर्न का बेहतर ऑप्‍शन बना सकते हैं. RD के जरिए आप हर महीने एक किस्‍त के रूप में जमा करते हैं. आरडी अकाउंट खुलवाते समय में ही हर महीने डिपॉजिट की जाने वाली रकम, तारीख और ब्‍याज दरें तय हो जाती हैं. अभी SBI की आरडी स्‍कीम की बात करें तो यह मिनिमम 1 साल और मैक्सिमम 10 साल के लिए खुलवा सकते हैं. मिनिमम डिपॉजिट 100 रुपये है और इसके बाद 10 रुपये के मल्‍टीपल में जमा कर सकते हैं. मैक्सिमम डिपॉजिट की लिमिट नहीं है. इनकम टैक्‍स रूल के मुताबिक, फॉर्म 15G/15H जमा कर अकाउंट होल्‍डर टैक्‍स छूट ले सकते हैं. 

3/5

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

बेटियों की उज्‍ज्‍वल भविष्‍य के लिए यह बेस्‍ट सरकारी स्‍कीम है. सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में शून्य से 10 साल की उम्र तक किसी भी लड़की के माता-पिता या कानूनी अभिभावक यह अकाउंट खोल सकते हैं. यह अकाउंट किसी भी आधिकारिक सरकारी बैंक और पोस्ट ऑफिस की ब्रांच में खुलवाया जा सकता है. अभी इस पर ब्याज दर 7.6 फीसदी है. सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट महज 250 रुपये में खुलवाया जा सकता है. अधिकतम 1.50 लाख रुपये जमा किया जा सकता है. सुकन्या स्‍कीम में निवेश पर सेक्‍शन 80C में टैक्स छूट का लाभ लिया जा सकता है. SSY में अकाउंट खुलने के दिन से 15 साल पूरा होने तक निवेश करना होता है. लेकिन यह अकाउंट  21 साल पूरा होने पर मेच्योर होता है. इसमें बेटी के 18 साल होने या 10वीं पास होने के बाद विद्ड्रॉल किया जा सकता है.

4/5

पब्लिक प्रोविडेंट फंड

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए एक अच्‍छा ऑप्‍शन है. बच्चों के नाम पर PPF अकाउंट उनके माता, पिता या कानूनी अभिभावक ही खुलवा सकते हैं. 18 साल से कम उम्र के बच्चों के PPF अकाउंट खुलवाई जा सकती है. पीपीफ पर मौजूदा ब्‍याज दर ब्याज दर 7.1 फीसदी है. PPF अकाउंट 15 साल में मैच्‍योर होता है. इसमें सालाना 1.5 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है.पीपीएफ में निवेश पर टैक्‍स छूट मिलती है. इस फंड का इस्‍तेमाल वह हायर स्‍टडी के लिए कर सकता है. 

5/5

म्‍यूचुअल फंड्स

बच्‍चों को ध्‍यान में रखकर फाइनेंशियल प्‍लानिंग करते समय अगर थोड़ा अग्रेसिव सोचा जाए तो म्‍यूचुअल फंड्स (Mutual funds) भी बेहतर ऑप्‍शन हो सकता है. नाबालिग बच्चों के लिए भी म्‍यूचुअल फंड खरीद सकते हैं. इसका इस्तेमाल उनकी आगे की पढ़ाई या करियर के लिए किया जा सकता है. लॉन्‍ग टर्म के लिए आप अपने फाइनेंश्यिल एडवाइजस से मदद लेकर म्‍यूचुअल फंड में बच्चों के नाम से निवेश कर सकते हैं.