• होम
  • तस्वीरें
  • Important Alert: आपके बटुए से जुड़े 5 काम जनवरी में बढ़ा सकते हैं आपकी दिक्कत, 31 दिसंबर चूकने न दें

Important Alert: आपके बटुए से जुड़े 5 काम जनवरी में बढ़ा सकते हैं आपकी दिक्कत, 31 दिसंबर चूकने न दें

अगर किसी भी व्यक्ति को ITR E-Filing, Epf में ई-नॉमिनी दर्ज करने या फिर नीचे दिए प्वाइंट्स में कोई भी काम निपटाने हो, वो 31 दिसंबर से पहले निपटा सकता है. इन सभी कामों को पूरा करने के लिए उनके पास केवल 31 दिसंबर तक का समय है. आइए जानते हैं किन बातों का रखना चाहिए ख्याल.
Updated on: December 24, 2021, 05.24 PM IST
1/5

इनकम टैक्स रिटर्न ई-फाइलिंग

जो लोग ITR फाइन करते हैं, उन लोगों के पास 31 दिसंबर तक का समय है. दरअसल केंद्र सरकार ने इस डेडलाइन को कोरोना वायरस और पोर्टल पर आ रही परेशानी के चलते हटा दिया था. लेकिन अब टैक्सपेयर्स समय से ITR भर सकेंगे. 

2/5

जीवन प्रमाण पत्र

अगर आप भी पेंशन का फायदा उठाते हैं, तो आप अपना लाइफ सर्टिफिकेट 31 दिसंबर से पहले जमा करा सकते हैं. अगर ऐसा नहीं किया, तो उनकी पेंशन आनी बंद हो जाएगी. दरअसल हर साल वैसे पेंशनर्स को 30 नवंबर के पहले अपने लाइफ सर्टिफिकेट को जमा कराना होता है, लेकिन इसकी भी डटे को सरकार ने एक्टेंड कर दिया. लाइफ सर्टिफिकेट को जमा करने की वजह पेंशनर के जीवित होने का संकेत देता है. 

3/5

Demat- ट्रेडिंग अकाउंट की KYC

SEBI ने डिमैट और टेडिंग अकाउंट की KYC के लिए 30 सितंबर 2021 आखिरी डेट दी थी. लेकिन इसे बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया था. यानी आप KYC से जुड़े काम 31 दिसंबर से पहले करा लें. इसके लिए आपको KYC कराने के लिए नाम, पता, PAN, वैलिड मोबाइल नंबर, आयु, सही ईमेल आईडी अपडेट करने की जरूरत है.

4/5

आधार को UAN से लिंक करना

इसके अलावा EPFO सब्सक्राइबर्स को UAN नंबर को आधार से लिंक कराना अनिवार्य है. इसके लिए आखिरी तारीख 31 दिसंबर दी गई है. अगर सब्सक्राइबर्स अपने UAN नंबर को आधार से लिंक नहीं करते हैं, तो उन्हें 31 दिसंबर के बाद परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही आपके PF अकाउंट को भी बंद किया जा सकता है. 

5/5

होम लोन पर मिलेगा कम इंट्रस्ट रेट

अगर आपका अकाउंट बैंक ऑफ बडौदा में है, तो आप 31 दिसंबर तक सस्ते होम लोन का फायदा उठा सकते हैं. फेस्टिव सीजन पर BOB ने होम लोन की ब्याज दरें 6.50 फीसदी कर दी थी. लेकिन ये फायदा आप सिर्फ 31 दिसंबर तक उठा सकते हैं.