• होम
  • तस्वीरें
  • 25, 30 या 35...नौकरी के कितने साल हैं आपके पास? कैलकुलेट करें और उम्र के हिसाब से शुरू करें SIP, 60 तक होंगे करोड़पति

25, 30 या 35...नौकरी के कितने साल हैं आपके पास? कैलकुलेट करें और उम्र के हिसाब से शुरू करें SIP, 60 तक होंगे करोड़पति

आज के समय में नौकरी के साथ रिटायरमेंट प्‍लानिंग करना बेहद जरूरी है क्‍योंकि जब आपके पास बुढ़ापे में आमदनी का जरिया नहीं होगा तो यही जमा पूंजी आपके काम आएगी. अगर आप अब तक इस तरह से अपने बारे में नहीं सोच रहे थे तो अब सोचना शुरू कर दीजिए और खुद कैलकुलेट कीजिए कि आपके पास नौकरी के कितने साल बचे हैं. उसके हिसाब से एक मंथली SIP शुरू कर दीजिए. अगर आप चाहें तो अब भी बहुत आसानी से 60 की उम्र तक करोड़पति बन सकते हैं.
Updated on: April 16, 2024, 09.47 AM IST
1/5

ऐसे करें कैलकुलेट

एक आम आदमी की रिटायरमेंट की उम्र 60 साल मानी जाती है. ऐसे में अगर आप 25 साल के हैं, तो 60-25= 35 साल, 30 के हैं तो  60-30= 30 साल और 35 साल के हैं तो 60-35= 25 साल तक अभी आपको नौकरी और करनी होगी. ऐसे में आपके पास रिटायरमेंट फंड को जमा करने के लिए यही साल हैं. जानें उम्र के हिसाब से कितने की शुरू करें SIP-  

2/5

35 साल की नौकरी बची है तो…

अगर आपकी उम्र 25 साल है और आपके पास नौकरी के लिए 35 साल बचे हैं तो आप सिर्फ 2000 रुपए की SIP शुरू करके करोड़ों के मालिक बन सकते हैं. 2000 रुपए की SIP को आप 35 सालों तक जारी रखिए. ऐसे में 35 सालों में आपको सिर्फ 8,40,000 रुपए का निवेश करना होगा. एसआईपी कैलकुलेटर के हिसाब से देखें तो आपको 12 फीसदी के हिसाब से 1,21,50,538 रुपए का ब्‍याज मिलेगा. इस तरह 60 की उम्र पर इन्‍वेस्‍टेड अमाउंट और इंटरेस्‍ट को मिलाकर आपको कुल 1,29,90,538 रुपए मिलेंगे जो1 करोड़ से कहीं ज्‍यादा होंगे.

3/5

30 साल की नौकरी बची है तो…

अगर आपके लिए नौकरी का पीरियड सिर्फ 30 सालों का बचा है तो आप कम से कम 3000 रुपए की SIP शुरू कीजिए और इसे 60 की उम्र तक यानी 30 सालों जारी रखिए. 30 सालों में आप कुल 10,80,000 रुपए का निवेश करेंगे और 12 फीसदी के हिसाब से आपको 95,09,741 रुपए का ब्‍याज मिलेगा. इस तरह 60 की उम्र पर आप 1,05,89,741 रुपए के मालिक होंगे.  

4/5

25 साल की नौकरी बची है तो…

अगर आपकी उम्र 35 साल हो चुकी है और नौकरी के लिए सिर्फ 25 साल ही बाकी बचे हैं तो आपको कम से कम 6000 की SIP जरूर शुरू कर देनी चाहिए. इसे 25 सालों तक जारी रखिए. 25 सालों में आपका कुल निवेश 18,00,000 रुपए का होगा और इस पर ब्‍याज 95,85,811 रुपए मिलेगा. इस तरह 60 की उम्र पर निवेशित रकम और ब्‍याज को मिलाकर आपको कुल 1,13,85,811 रुपए मिलेंगे.

5/5

SIP के जरिए म्‍यूचुअल फंड में निवेश

बता दें कि SIP के जरिए म्‍यूचुअल फंड में निवेश किया जाता है. मार्केट लिंक्‍ड स्‍कीम होने के कारण इसमें थोड़ा जोखिम है, और रिटर्न की गारंटी नहीं दी जा सकती. लेकिन सीधेतौर पर स्‍टॉक में पैसा लगाने की तुलना में SIP को कम जोखिमभरा माना जाता है. साथ ही इसका औसतन रिटर्न 12 फीसदी माना गया है जो किसी भी सरकारी स्‍कीम की तुलना में काफी अच्‍छा है. कंपाउंडिंग का फायदा मिलने के कारण एसआईपी में पैसा बहुत तेजी से बढ़ता है. लॉन्‍ग टर्म की एसआईपी वेल्‍थ क्रिएशन के लिहाज से काफी अच्‍छी मानी जाती है.