• होम
  • तस्वीरें
  • स्टॉक मार्केट से कमाना है मोटा मुनाफा तो भूलकर भी न करें ये 10 बड़ी गलतियां

स्टॉक मार्केट से कमाना है मोटा मुनाफा तो भूलकर भी न करें ये 10 बड़ी गलतियां

विजय दशमी के दिन बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन कर बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व मनाया जाता है. रावण का पुतला 10 बुराइयों का प्रतीक होता है और हमें इससे सबक लेते हुए बुराइयों से बचना चाहिए, ताकि जीवन का आसान और कामयाब बनाया जा सके. ठीक इसी तरह का मंत्र निवेश (Investment) के मामले में अपनाना चाहिए.
Updated on: October 14, 2019, 12.13 PM IST
1/10

पहला मंत्र

किसी भी कंपनी के स्टॉक में निवेश से पहले कंपनी के बारे में अच्छी तरह से जांच-पड़ताल कर लें. जिसके बारे में जानकारी न हो, उस कंपनी का स्टॉक कभी नहीं खरीदना चाहिए. मार्केट की रिसर्च शेयर खरीदने से पहले करें ना कि बाद में. 

2/10

दूसरा मंत्र

जब हम स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट (Investment) की तरफ कदम बढ़ाते हैं तो हमें तमाम ऐसी कंपनियां मिल जाएंगी जिनका स्टॉक काफी सस्ता होता है. हमें लगता है कि ये स्टॉक तो काफी सस्ता है, इसलिए बड़ी संख्या में उसे खरीद लेते हैं. लेकिन बाद में पछताना पड़ता है. पेनी स्टॉक में मानकर चलें कि पूरा पैसा डूबेगा. लॉटरी या खराब शेयर में 1000 लोगों में 1-2 की किस्मत खुलती है. 

3/10

तीसरा मंत्र

अपना पैसा एक ही स्टॉक में निवेश कभी न करें. आपके पोर्टफोलियो में वैरायटी होनी चाहिए. एक जगह सारा पैसा निवेश नहीं करना चाहिए. अगर डायवर्सिफिकेशन से डर लगे तो इंडेक्स या Exchange-traded fund (ETF) में पैसे लगाएं. 

4/10

चौथा मंत्र

शेयर और बच्चे उतने ही होने चाहिए जितने आप संभाल सकें. बहुत ज्यादा शेयर खरीदने से ताबड़तोड़ कमाई नहीं होगी. इसलिए अपनी लिमिट के हिसाब से ही पैसा स्टॉक मार्केट में लगाना चाहिए.

5/10

पांचवां मंत्र

ध्यान रखें कि जितना पचा सकें उतना ही खाएं. यही बात स्टॉक मार्केट पर भी लागू होती है. स्टॉक मार्केट रिस्क पर चलता है. इसलिए उतना ही रिस्क लें जितना आप सहन कर सकते हैं. गलती जरूर करें लेकिन उतनी बड़ी नहीं कि दोबारा गलती करने लायक ना रहें.

6/10

छठवां मंत्र

कभी भी उधार लेकर बाजार में पैसा न लगाएं. क्योंकि उधार लेने वाले के मुकाबले उधार देने वाला ज्यादा समझदार होता है. महीने का 2 फीसदी ब्याज देकर दिन में 5 फीसदी बनाना ख्वाब ही है. इसलिए ऐसी गलती कभी न करें. 

7/10

सातवां मंत्र

एवरेजिंग के बजाए गिरता हुआ चाकू पकड़ेंगे तो नुकसान कम होगा. घटाडे-घटाडे बेचवानुं, वधारे-वधारे लेवानुं

8/10

आठवां मंत्र

शेयरों के साथ लिव-इन रिलेशन में रहें, शादी ना करें. क्योंकि शेयर हैं, आपके बच्चे नहीं है जिन्हें आप जिंदगी भर पालेंगे. इसलिए हर साल दिवाली पर घर के साथ अपने पोर्टफोलियो की भी सफाई करें. 

9/10

नौवां मंत्र

आपकी हार्ट बीट और सेंसेक्स का ग्राफ सपाट नहीं होगा चाहिए. उतार-चढ़ाव को दोस्त बनाइए, दुश्मन नहीं. भारी उतार-चढ़ाव का मतलब डरपोक और बेसब्र ट्रेडर्स को नुकसान पहुंचना है. लेकिन शांत और समझदार इन्वेस्टर को हमेशा फायदा होता है. 

10/10

दसवां मंत्र

पौधे, बच्चे और शेयर तीनों को बढ़ने में वक्त लगता है. जल्दी का काम शैतान का होता है. इसलिए मार्केट में पैसा लगा रहे हैं तो उसे आगे बढ़ने के लिए थोड़ा समय जरूर दें. मन में धीरज और बाजार पर ध्यान देने से ही धन बनता है. इसलिए बाजार में 3 'ध' से ही पैसा बनता है.