• होम
  • तस्वीरें
  • 1 February Rule Changes: बजट से पहले आपके लिए देश में हुए ये बड़े बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

1 February Rule Changes: बजट से पहले आपके लिए देश में हुए ये बड़े बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) देश का यूनियन बजट पेश करेंगी. यूनियन बजट में कई ऐलान होने की संभावना है. ऐसे में ये ऐलान आपकी और सभी की जेब पर सीधा असर डाल सकते हैं. लेकिन बजट के दिन इन ऐलानों के अलावा भी कई बदलाव हुए हैं, जो आपकी जेब पर सीधा असर डाल रहे हैं. इसमें रसोई गैस के दाम, CNG की कीमत, ATF की कीमत, बैंक की ब्याज दर जैसे अलग-अलग बदलाव शामिल हैं. यहां जानते हैं कि 1 फरवरी के दिन क्या-क्या बदलाव हुए हैं. 
Updated on: February 01, 2023, 09.33 AM IST
1/6

CNG की कीमतों में कमी

आम बजट (Budget 2023) के पहले ही अच्छी खबर आ गई हैं. मुंबई और आसपास के इलाके में CNG की कीमतों में राहत मिल गई गई. महानगर गैस लिमिटेड (MGL) के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई और आसपास के इलाकों के लिए कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमत में 2.5 रुपये प्रति किग्रा की कटौती की गई है. इस हिसाब से मुंबई में अब वाहनों में उपयोग की जाने वाली CNG की संशोधित कीमतें 89.50 रुपये प्रति किलोग्राम से घटकर 87 रुपये प्रति किलोग्राम हो जाएंगी. 

2/6

PNB ने दिया ग्राहकों को झटका

बजट (Budget 2023) से पहले देश के बड़े सरकारी बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने ग्राहकों को जोर का झटका दिया है. पीएनबी ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 10 बेसिस प्वाइंट यानी 0.10% की बढ़ोतरी की है. बढ़ी हुई दरें 1 फरवरी 2023 से लागू हो गई हैं.. MCLR के बढ़ने का असर सीधे आपके कर्ज पर पड़ेगा, जिससे आपकी EMI बढ़ जाएगी.

3/6

Tata Motors ने बढ़ाए दाम

टाटा मोटर्स की कार खरीदने वाले हैं तो आज से यानी 1 फरवरी से आपको इसके लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी. कंपनी (Tata Motors) अपने पैसेंजर गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी आज से लागू कर दिया है. टाटा मोटर्स की सभी कारों और उसके मॉडल पर औसतन 1.2 प्रतिशत ज्यादा कीमत ज्यादा चुकानी होगी. यानी आम बजट भाषण के दिन से टाटा की कारें -नेक्सॉन, पंच, हैरियर, टियागो, टिगोर और सफारी जैसी गाड़ियां महंगी हो गई हैं.  

4/6

ATF के दाम बढ़े

1 फरवरी से IOC ने एटीएफ की कीमतों में इजाफा कर दिया है. ATF की कीमतों में करीब 4 रुपये का इजाफा हुआ है. इसका असर आने वाले समय में हवाई सफर की महंगाई में राहत के तौर पर देखने को मिल सकता है. नई दरें 1 फरवरी से लागू हो गई हैं. दिल्ली में जेट फ्यूल की कीमत 1,12,356.77 लाख रुपये प्रति किलो लीटर कर दी गई हैं. कोलकाता में कीमतें 1,19,239.96 लाख रुपये प्रति किलोलीटर, मुंबई में 1,11,246.61 लाख रुपये प्रति किलो लीटर और चेन्‍नई में 1,16,922.56 लाख रुपये प्रति किलो लीटर हो गई हैं. 

5/6

क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम बदले

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए बड़ा बदलाव है. आज यानी 1 फरवरी से रेंट बाय क्रेडिट कार्ड (Rent By Credit Card) के पेमेंट पर अब कार्ड होल्डर को कोई रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं मिलने वाला है. क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किराए के भुगतान पर 1 फीसदी शुल्क देना होगा. ये नियम बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) के क्रेडिट कार्ड होल्डर्स पर 1 फरवरी 2023 से लागू हो गया है. 

6/6

नोएडा में स्क्रैप पॉलिसी

अगर आपकी गाड़ी नोएडी की है तो ये अपडेट आपके लिए जरूरी है. 1 फरवरी यानी कि आज से नोएडा में परिवहन विभाग स्क्रैपी पॉलिसी के तहत कार्रवाई शुरू करने जा रहा है. इसके तहत आज से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहन कबाड़ हो जाएंगे.