पेंशन फंड रेगुलेटरी बॉडी पीएफआरडीए (PFRDA) कहा कि उसने नेशनल पेंशन स्कीम (National pension scheme) या एनपीएस (NPS) से जुड़ने के लिए ‘वन-टाइम पासवर्ड’ यानी ओटीपी (OTP) सर्विस शुरू की है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीएफआरडीए) पहले से ई-सिग्नेचर के जरिये बिना किसी कागजी डाक्यूमेंट के ऑनलाइन एनपीए अकाउंट ओपन करने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेगुलेटर ने एनपीएस अकाउंट खोलने तथा उसे और आसान बनाने के लिए कदम उठाया है. इसके तहत सब्सक्राइबर्स अब ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) के जरिये अपना एनपीएस अकाउंट खोल सकते हैं.

इसमें पीओपी (प्वाइंट ऑफ प्रजेंस) के लिए रजिस्टर्ड बैंक के कस्टमर अगर उस बैंक के इंटरनेट बैंकिंग के जरिये एनपीएस अकाउंट खोलना चाहते हैं, वे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी हासिल कर अकाउंट खोल सकते हैं.

‘नॉन-इंटरनेट बैंकिंग’ डिजिटल माध्यम यानी पीओपी के जरिये बिना किसी कागजी डाक्यूमेंट के एनपीएस अकाउंट खोलने को लेकर संबंधित कस्टमर के मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी और ई-मेल का इस्तेमाल किया जा सकता है.

केवाईसी (अपने ग्राहक को जानो) के पूरा होने के बाद पीओपी को एनपीएस सब्सक्राइबर्स के बारे में सूचना/जानकारी ग्राहक के फोटो और सिग्नेचर की कॉपी के साथ सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसियों (सीआरए) को देनी होगी. उन्हें यह लिखित में देना होगा केवाईसी गाइडलाइंस/नियमों का पालन किया गया है.

पेंशन फंड रेगुलेटरी ने कहा कि पीओपी और सीएआरए को ओटीपी बेस्ड जरूरी वेरिफिकेशन सर्विस देने को कहा है. नियामक के मुताबिक, इससे सब्सक्राइबर्स के लिए अकाउंट ओपन करना आसान होगा और साथ ही योगदान राशि का जल्दी से पेमेंट होने से रिटर्न भी अपने मुताबिक होने की संभावना है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

पीएफआरडीए नेशनल पेंशन स्कीम के तहत 3.60 करोड़ अंशधारकों के अकाउंट का रेगुलेशन कर रहा है. इसके तहत कुल प्रबंधन अधीन परिसपंत्ति 4.55 लाख करोड़ रुपये है. कुल अंशधारकों में 2.25 करोड़ अटल पेंशन योजना से जुड़े हैं.