PF Calculator : 1 अप्रैल 2021 से नया Wage Code आ जाएगा. Labour Ministry ने इसे लागू करने की तैयारी पूरी कर ली है. इससे प्राइवेट नौकरी करने वाले की Take Home Salary, PF और Gratuity पूरी तरह बदल जाएगी. Cash in Hand सैलरी पर भी फर्क पड़ेगा. इसके कम होने का अंदेशा है. लेकिन बुढ़ापा ज्‍यादा सिक्‍योर होगा. जानकारों की मानें तो मंथली सैलरी घटेगी तो PF में ज्‍यादा कटौती होगी. इससे रिटायरमेंट बाद बड़ा फंड मिलेगा. साथ ही Gratuity भी बढ़ जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

New Wage code PF Benefits : अगर मंथली सैलरी 50 हजार रुपए है और बेसिक पे 15 हजार रुपए होगी. तब रिटायरमेंट पर PF की रकम 7,14,53,72 रुपए बनेगी.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें