Pension scheme: NPS यानी National Pension System मिनिमम गारंटी प्रोडक्ट की तैयारी कर रहा है. PFRDA की पेंशन एडवाइजरी कमिटी के सुझाव पर मिनिमम गारंटी रिटर्न का ऑप्शन ग्राहकों को दिया जाएगा लेकिन इसके लिए उन्हें ज्यादा पैसे चुकाने होंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप NPS में निवेश करते हैं या इसमें Investment का प्लान है तो ये खबर आपके लिए है. NPS में मिनिमम गारंटी प्रोडक्ट की तैयारी की जा रही है. जिससे कम से कम रिटर्न की गारंटी ग्राहकों को मिल सके. अभी मार्केट के हालात पर रिटर्न निर्भर करता है. दरअसल PFRDA की पेंशन एडवाइजरी कमेटी के सुझाव पर किसी भी स्थिति में मिनिमम रिटर्न गारंटी का ऑप्शन ग्राहकों को दिया जाएगा.

मिनिमम फ्लोटिंग गारंटी प्रोडक्ट (Minimum floating guarantee product)

पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी PFRDA के चेयरमैन सुप्रतिम बंदोपाध्याय के मुताबिक NPS में मिनिमम फ्लोटिंग गारंटी के प्रोडक्ट ग्राहकों को ऑफर किए जाएंगे. लेकिन सामान्य NPS के मुकाबले मिनिमम गारंटी के लिए उन्हें इसके लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. लेकिन खास बात ये है कि इसमें निवेश करने पर 5 से 10 साल तक पैसा निकालने (Withdrawal) का ऑप्शन नहीं होगा.

मिनिमम रिटर्न की होगी गारंटी (Minimum returns will be guaranteed)

PFRDA ने कहा है कि ऐसे प्रोडक्ट में मिनिमम रिटर्न मिलेगा. मिनिमम फ्लोटिंग गारंटी प्रोडक्ट में निवेशक तुरंत पैसे नहीं निकाल सकेंगे. इसे लेकर NPS की तरफ से जल्द ही RFP यानी request for proposal जारी किए जा सकते हैं. कहा जा रहा है कि इस तरह के पेंशन में 4 फीसदी निश्चित रिटर्न की गारंटी मिलेगी. वहीं ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कुछ नए प्रोडक्ट भी लॉन्च किए जा सकते हैं.

बढ़ रही है NPS में निवेशकों की संख्‍या (Number of investors sincreasing)

नेशनल पेंशन सिस्‍टम (NPS) अकाउंट खोलने वालों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है. कई PSU भी अपने पेंशन फंड को इसमें डाल रहे हैं. अब कई केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम अपने रिटायरमेंट फंड को NPS में लगा रहे हैं. क्‍योंकि इससे बेनिफिशिएरी को फायदा हो रहा है. बता दें कि NPS में 60 साल की उम्र के बाद पेंशन बनती है. पेंशन कितनी होगी यह आपकी हर माह जमा होने वाली रकम पर निर्भर करता है. 

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें