अगर आपका रिटायरमेंट (Retirement) नज़दीक आ रहा है या आप अपने  पेंशन (Pension) के बारे में चिंतित हैं तो आपके लिए ये काम की ख़बर है. बता दें, पेंशन अकाउंट खुलवाने के लिए ढेर सारे डॉक्यूमेंट्स या लंबे  प्रोसेस की अब जरूरत नहीं है. अब आप केवल एक डॉक्युमेंट (Document) की मदद से पेंशन अकाउंट (Pension Account) खुलवा सकते हैं. हम यहां आपको दे रहे हैं इसकी पूरी जानकारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिर्फ आधार कार्ड से ही हो जाएगा काम

पेंशन कोष नियामक (PFRDA) ने NPS खाता खोलने के प्रोसेस को बेहद आसान बना दिया है. अब केवल ऑफलाइन आधार कार्ड (Aadhaar Card) के साथ ही खाता खोला जा सकता है. इस प्रोसिस में आपको आधार के फोटोकॉपी देने की भी जरूरत नहीं है. पेंशन कोष नियामक और विकास प्राधिकरण (Pfrda) पहले ही E-NPS (जहां NPS खाता खोला जाता है) को संभावित अंशधारकों की सहमति के साथ ऑफलाइन Aadhaar के जरिये NPS खाता खोलने की इजाजत दे चुका है.

बदल गया तरीका

ऑफलाइन Aadhaar के साथ verification में आधार की फोटोकॉपी नहीं देनी होती. आवेदन देने वाले को UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) पोर्टल पर जाकर E-NPS के जरिये पासवर्ड सुरक्षित aadhaar एक्सएमएल फाइल डाउनलोड करनी होती है. KYC के लिये इसे दिया जा सकता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

PFRDA ने साफ किया कि आंशिक निकासी की सुविधा अटल पेंशन योजना (APY) के खाताधारकों के लिए नहीं है. PFRDA के मुताबिक अभी APY के खाताधारकों के लिए आंशिक निकासी का कोई प्रावधान नहीं है.