बिजली का बिल जमा करने के लिए लाइन में लगने से निजात मिलेगी. उत्‍तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) अब उपभोक्ताओं (Subscriber) की सहूलियात के लिए घर बैठे बिल लेने की योजना पर काम कर रहा है. इसके लिए जल्द ही पेटीएम (Paytm), बिलिंग एजेंसी और मध्यांचल निगम के बीच समझौता होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीटर रीडर को करें पेमेंट

फिलाहाल इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कुछ स्थानों पर शुरू किया जाएगा. बाद में इसका विस्‍तार किया जाएगा. मध्यांचल विद्युत वितरण निगम (MVNL) के प्रबंध निदेशक संजय गोयल के मुताबिक अब उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए बिल जमा करने के लिए बिलिंग केंद्रों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि वह घर बैठे ही मीटर रीडर के पेटीएम पर नकद बिल जमा कर सकेंगे. उपभोक्ता को तुरंत रसीद भी मिल जाएगी.

बिना सर्विस चार्ज भरें बिल

उपभोक्ता चाहे तो मीटर रीडर के पेटीएम पर नकद बिल जमा कर सकता है. इसके लिए मीटर रीडर को अतिरिक्त इंसेटिव मिलेगा. लेकिन उपभोक्ता से कोई सर्विस चार्ज नहीं लिया जाएगा.

बिजली उपभोक्ताओं को मोबाइल पर मैसेज भी आ जाएगा. लखनऊ में यह सुविधा गोमतीनगर, इंदिरानगर सहित ग्रामीण इलाकों में अगले महीने से शुरू की जाएगी.

मीटर रीडर को मिलेगा आईडी कार्ड

मी‍टर रीडरों के लिए एक परिचय पत्र (ID Card) भी जारी किया जाएगा. वे लोग एक्‍जीक्‍यूटिव इंजीनियर और SDO को जानकारी देंगे. एजेंसी के मीटर रीडर पेटीएम की ओर से ई-वालेट बनाकर रकम (12 हजार रुपये तक) क्रेडिट करेंगे. इसकी गरंटी बिलिंग कंपनी को लेनी पड़ेगी. मीटर रीडर उपभोक्ता से जितना कैश लेकर बिल जमा करेगा, उतना पैसा उसके खाते से कट जाएगा.