LPG Cylinder Booking: रसोई गैस सिलेंडर की कीमत (Gas Cylinders Price) इन दिनों 692 रुपये के आसपास चल रही है. अगर आप चाहें तो आपको गैस सिलेंडर बिल्कुल मुफ्त मिल सकता है. पेटीएम (PayTm) ने रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए एक जबरदस्त ऑफर लेकर आया है.इस ऑफर के तहत सिलेंडर बुक करने पर आपको 700 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. Paytm ने पहले ये ऑफर 31.01.2021 तक के लिए दिया था पर अब इस ऑफर को 28.02.2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेटीएम पर गैस सिलेंडर की बुकिंग (LPG Cylinder Booking on Paytm) करने पर आपको 700 रुपये का तक कैशबैक (Cashback offer on LPG Cylinder Booking) दे रहा है. इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको केवल पेटीएम ऐप को डाउनलोड कर गैस बुकिंग करनी होगी. इसके बाद आपको 700 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा. 

कैशबैक की सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको Recharge And Pay Bills के ऑप्शन पर क्लिक कर Book a Cylider पर क्लिक करना होगा. अब यहां आपको गैस सिलेंडर से जुड़ी तमाम जानकारियां भरनी होंगी. इसके बाद बुकिंग से पहले आप FIRSTLPG का प्रोमो कोड डालना होगा ताकि आपको कैशबैक की सुविधा मिल सके.

पहली बुकिंग पर मिलेगा फायदा (Paytm offer on LPG Cylinder Booking)

पेटीएम का यह ऑफर केवल उन लोगों के लिए है जो पेटीएम से पहली बार गैस की बुकिंग करेंगे. इस समय रसोई गैस के एक सिलेंडर (14.2 किग्रा गैस) की कीमत 692 रुपये है. अगर आप पेटीएम से गैस बुक कराकर प्रोमो कोड का इस्तेमाल करते हैं तो सिलेंडर की पूरी कीमत आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी. इस ऑफर के लिए पेटीएम ने कई गैस कंपनियों से करार किया है.

पेटीएम से गैस सिलेंडर बुक करने के फायदे (Gas Booking on Paytm)

- पेटीएम गैस सिलेंडर बुकिंग पर 700 रुपये तक कैशबैक दे रहा है.

- यह ऑफर पहली बार गैस बुक कराने पर है.

- नए साल में पहला गैस सिलेंडर बुक कराने पर कैशबैक मिल रहा है.

- यह ऑफर कम से कम 500 रुपये की बुकिंग अमाउंट पर है.

- इस ऑफर का इस्तेमाल केवल एक बार किया जा सकता है.

- कैशबैक के लिए आपको पेमेंट करने के दौरान मिलने वाले स्क्रैच कूपन को खोलना होगा. 

- कैशबैक का यह ऑफर 28 फरवरी तक ही लागू है. 

- बुकिंग के 24 घंटे के भीतर आपको कैशबैक का स्क्रैच कार्ड मिल जाएगा.

- इस स्क्रैच कार्ड को 7 दिनों के भीतर इस्तेमाल करना होगा. 

- अगर आप उस समय स्क्रैच कार्ड को नहीं खोल पाते हैं तो Cashback and Offers Section में जाकर इसे खोल सकते हैं.

 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें