साल 2022 तक किसानों की आमदनी (Farmers' income) दोगुनी करने के मकसद से सरकार लगातार काम कर रही है. इस कड़ी में किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) की तर्ज पर पशुधन क्रेडिट कार्ड (Pashu Credit Card) योजना शुरू की गई है. इस योजना में भी किसानों को बहुत कम ब्याज दर पर लोन दिया जा रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह लोन पशुपालन (Animal Husbandry) को बढ़ावा देने के लिए दिया जा रहा है. इस योजना के तहत मछली पालन, मुर्गी पालन, भेड़-बकरी पालन, गाय-भैंस पालन के लिए किसानों को कर्ज दिया जाता है. 

हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए पशुधन क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई है. 

बिना ब्याज के लोन

इस योजना के तहत 1.60 लाख रुपये तक के लोन पर कोई भी ब्याज नहीं लगेगा. किसानों को इस योजना के तहत 7 फीसदी की ब्याज दर पर लोन दिया जाता है. इसमें तीन फीसदी केंद्र सरकार सब्सिडी देती है और शेष 4 फीसदी ब्याज पर हरियाणा सरकार छूट दे रही है. इस तरह इस योजना के तहत लिया गया लोन बिना ब्याज का होगा. पशु क्रेडिट कार्ड योजना का फायदा हरियाणा के सभी पशुपालक उठा सकते हैं.

कैसे मिलेगा लोन

पशु क्रेडिट योजना के तहत 1.60 लाख रुपये तक का लोन लेते समय किसान या पशुपालक को सिर्फ पशुपालन एवं डेयरिग विभाग के उपनिदेशक का एफिडेविट देना होगा. इससे पहले किसान को अपने पशु का बीमा भी करवाना होगा. इसके लिए मात्र 100 रुपये देने होंगे.

कितना मिलेगा लोन

इस योजना के तहत राज्य के जिन लोगों के पास एक गाय है, उन किसानों को एक गाय पर 40783 रुपये का लोन राज्य सरकार देती है. यह लोन हर महीने 6 बराबर किस्तों (6,797 रुपये प्रति किस्त)  में क्रेडिट कार्ड के जरिये किसानों को दिया जाएगा. इसी तरह एक भैंस रखने वाले किसानो को 60,249 रुपये तक का लोन दिया जाएगा. यह पैसा किसान को 1 साल के भीतर 4 फीसदी सालाना ब्याज के साथ लौटाना होगा. समय पर लोन चुकाने वाले किसानों को ब्याज में शत-प्रतिशत छूट दी जाएगी.

ज्यादा लोन लेने पर

अगर कोई किसान पशु किसान क्रेडिट कार्ड से 1.60 लाख रुपये से ज्यादा का लोन लेता है तो उसे सामान्य ब्याज दर पर लोन मिलेगा. और इसके लिए उसे कोई वस्तु गिरवी भी रखनी होगी. यहां भी अगर किसान एक साल के भीतर लोन की राशि का भुगतान करता है तो उसे ब्याज छूट का लाभ मिलेगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इस योजना का फायदा उठाने के लिए किसानों को पशु क्रेडिट बनवाना होगा. इस कार्ड से किसान पशुपालन के लिए लोन ले सकते हैं. 

कैसे बनवाएं पशु क्रेडिट कार्ड

- Pashu Credit Card के लिए अपने बैंक में जाकर अप्लाई करना होगा.

- बैंक में इसके लिए एक एप्लीकेशन जमा करनी होगी.

- एप्लीकेशन के साथ पहचान पत्र, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो समेत कुछ जरूरी - दस्तावेज जमा करने होंगे.

- ध्यान रखें कि यह योजना केवल हरियाणा के निवासियों के लिए है.

- आवेदन फॉर्म के सत्यापन करने के बाद 1 महीने  के अंदर आपका पशु केडिट कार्ड बन जाएगा.