Orphan Children Also Get Pension: देश में कोरोना महामारी (Coronavirus) के आ जाने के बाद से कई बच्चों ने अपने माता पिता को खो दिया था. ऐसे में अनाथ बच्चों (Orphans) की मदद के लिए सरकार के अलावा कई प्राइवेट ऑर्गेनाइजेशन भी सपोर्ट में आईं. इसमें EPFO भी शामिल है. एम्‍प्‍लॉई पेंशन स्कीम (EPS) के तहत अनाथ बच्चों को फाइनेंशियली मदद (Financial Support) मिल सकती है. हालांकि, ये फायदा सिर्फ उन अनाथ बच्चों को मिलेगा, जिनके माता-पिता में कोई एक या दोनों नौकरीपेशा (Salaried) थे और ईपीएस मेंबर रहे हों. इस बात की जानकारी एम्‍प्‍लॉई प्रॉविडेंड फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) ने ट्वीट कर दी थी. इसमें EPFO ने ईपीएस स्कीम के तहत अनाथ बच्चों को मिलने वाले फायदों (EPS Benefits) के बारे में बताया है.

अनाथ बच्चों को क्या-क्या फायदे देगा EPS

  • अनाथ बच्चों को मिलने वाली पेंशन की इनकम मंथली विधवा पेंशन की 75 परसेंट होगी. यह इमकम कम से कम 750 रुपये प्रति महीना होगी.
  • एक समय पर दो अनाथ बच्चों में से एक को 750 रुपये मंथली पेंशन राशि मिलेगी.
  • EPS स्कीम के तहत Orphans को 25 साल की उम्र तक पेंशन दी जाएगी.
  • अगर बच्चे किसी अक्षमता से पीड़ित हैं तो उन्हें लाइफटाइम पेंशन दी जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

EPS के लिए करनी होगी कोई पेमेंट?

  • EPS के लिए कंपनी कर्मचारी के वेतन से कोई पैसे नहीं काटती हैं.
  • कंपनी के योगदान का कुछ हिस्सा EPS में जमा किया जाता है.
  • नए रूल्स के तहत 15,000 रुपये तक बेसिक सैलरी वालों को ये सुविधा मिलेगी.
  • नए नियम के मुताबिक सैलरी का 8.33 परसेंट हिस्सा EPS में जमा किया जाता है.
  • 15,000 रुपये बेसिक सैलरी होने पर कंपनी EPS में 1,250 रुपये जमा कराती है.

पेंशन पाने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स को करें जमा?

पेंशन पाने वालों को कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी जमा करने होते हैं. EPS-95 के तहत पेंशन पेमेंट के लिए जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) या डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जमा कराना जरूरी होता है. हर साल पेंशनर्स को लाइफ सर्टिफिकेट (Life Certificate) जमा करने की जरूरत होती है. इससे आपको कभी पेंशन मिलने में कोई रुकावट नहीं आएगी. इतना ही नहीं जो लोग वीडिट नहीं कर सकते हैं, वो लोग वीडियो कॉल के जरिये भी अपने लाइफ सर्टिफिकेट को जमा कर सकते हैं.