राशन कार्ड  (Ration Card) एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसकी मदद से न सिर्फ गरीबों को सस्ते में राशन मिल जाता है, बल्कि ये कई सरकारी योजनाओं को लेने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. इसके साथ-साथ यह पहचान पत्र (identity card) का भी काम करता है. कई बार लोगों को राशन कार्ड बनवाने में काफी मुश्किल होती है. दरअसल, राशन कार्ड को राज्य सरकार जारी करती है. केंद्र सरकार की वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना की वजह से मूल राज्य के अलावा दूसरे राज्य से भी यह लिया जा सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्ड बनवाने की प्रक्रिया ऑनलाइन (Online card making process)

यदि आप अभी भी कम कीमत पर या यूं कहें कि सरकारी दर पर राशन का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको यह कार्ड बनवाना पड़ेगा. इसके लिए आपको किसी भी सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. क्योंकि अब राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया ऑनलाइन होती है. आपको बता दें कि यह कार्ड दो कैटेगरी में बनाने का काम किया जाता है. गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए बीपीएल राशन कार्ड सरकार बनाती है जबकि गरीबी रेखा से उपर जीवन यापन करने वालों के लिए बिना बीपीएल राशन कार्ड मुहैया करवाया जाता है.    

ये भी कर सकते हैं आवेदन (These people can apply)

देश में 18 साल से ज्यादा उम्र का व्यक्ति राशन कार्ड के लिए apply कर सकता है. सिर्फ एक ही राज्य का कार्ड आपके पास होना जरूरी है. इसमें एक घर का मुखिया और परिवार के अन्य सदस्यों का नाम जोड़ा जाता है. आपको बता दें कि राशन कार्ड के लिए पहले सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे. लेकिन अब इंटरनेट युग में आप घर बैठे राशन कार्ड के लिए Online आवेदन कर सकते हैं.

ऐसे करें आवेदन (How to apply)

इसके आवेदन करने के लिए आप अपने राज्य के फूड पोर्टल पर जाकर Online apply कर सकते हैं. जैसे यदि आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो आपको https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx वेबसाइट पर जाने की जरूरत है. यहां से आपको कार्ड का फॉर्म डाउनलोड करना होगा. राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या कोई आईडी देने की जरुरत है. apply करने के बाद आपको 5 से 45 रुपये तक फीस जमा करनी होगी. फॉर्म सबमिट होने के बाद इसे फील्ड वेरिफिकेशन के लिए भेजा जाता है. वेरिफिकेशन 30 दिनों के अंदर पूरी होती है. जांच सही पाए जाने पर 30 दिन के अंदर राशन कार्ड जारी हो जाता है. 

राशन कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेज (Documents for Ration Card Registration)

आधार कार्ड

पैन कार्ड

परिवार के मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटो

आय प्रमाण पत्र

गैस कनेक्शन डिटेल्स

जाति प्रमाण पत्र

बैंक खाते का पासबुक

मोबाइल नंबर

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें