Teacher's Day Today: आज देश में टीचर्स डे का जश्न मनाया जा रहा है. इस मौके पर उन सभी लोगों को नमन किया जाता है, जिन्होंने आपको जीवन में कुछ ना कुछ सीखाया होगा. जीवन में हम बड़े होने तक कई बातें सीखते हैं, जिनमें नौकरी के बाद पैसा बचाना सबसे अहम है. नौकरी करना सबका सपना है लेकिन सेविंग पर कोई ध्यान नहीं देता. ऐसे में टीचर्स डे के मौके पर ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) अपने दर्शकों और पाठकों को बता रहे हैं कि कैसे अपनी मेहनत की कमाई को बचाया और बढ़ाया जा सकता है.

इन 2 कारणों से नहीं बचाते हैं आप पैसा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी का मानना है कि मौजूदा समय में पैसा बचाना बहुत मुश्किल है. अनिल सिंघवी ने इसके 2 कारण भी बताए. अनिल सिंघवी ने बताया कि लोग 2 कारणों से पैसा बचाना नहीं चाहते, पहला- लोगों को पैसा बचाने की आदत नहीं है और दूसरा- लोगों को लगता है कि उनकी सैलरी कम है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

खर्चों का हिसाब-किताब जरूर करें

अनिल सिंघवी का मानना है कि आमतौर पर लोगों को अपनी कमाई कम ही लगती है. लेकिन अगर सेविंग्स करनी है तो ये आदत बदलनी होगी. अनिल सिंघवी का कहना है कि आदत दो तरह से बदली जा सकती है. पहला, अपने खर्चों का हिसाब-किताब लगाकर रखें. 

अनिल सिंघवी कहते हैं कि 75-80 फीसदी लोग ये लिखते ही नहीं कि वो अपना पैसा कहां खर्च कर रहे हैं. खर्चा लिखना इसलिए जरूरी है कि क्योंकि ऐसा करते समय आपको अपने हर पैसे का हिसाब रहता है, बैंक की स्टेटमेंट पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है. हालांकि खर्चों का हिसाब-किताब करना एक अच्छी आदत है. 

सेविंग के लिए पहले अलग से निकालें पैसे

अनिल सिंघवी का कहना है कि कभी भी पैसा बचाने के लिए इस बात का इंतजार ना करें कि महीने के अंत में जितने पैसे बचें, उतनी ही सेविंग होगी. ये तरीका गलत है, अगर आपको सेविंग करनी है तो सैलरी में पहले से ही अलग पैसे निकाल कर रखने होंगे. 

 

उदाहरण के तौर पर समझिए

अनिल सिंघवी ने बचत के लिए एक फॉर्मूला बताया और एक उदाहरण के तौर पर समझाने की कोशिश की है कि आप कैसे अपनी सेविंग्स को और बढ़ा सकते हैं. मान लीजिए आपकी सैलरी 1 लाख रुपए है, अब इसमें आपको ये मानकर चलना है कि आपकी सैलरी 1 लाख रुपए नहीं बल्कि 90 हजार या 85 हजार रुपए है. अब ये 10-15 हजार रुपए आपको पहले ही अलग निकाल देने हैं. और जो बची हुई कमाई है, बस उसी से खर्चा करना है. 

पैसे से बनाएं पैसा

अब जो पैसे आपने बचाएं है, उसी से आपको अपनी कमाई करनी है. यानी अपनी कमाई को और बढ़ाना है. इसके लिए आपको एसेट एलोकेशन करना होगा. इसके लिए आप गोल्ड, रियल एस्टेट, फिक्सड इनकम, इक्विटी मार्केट में निवेश कर सकते हैं. हालांकि ये निवेश लंबी अवधि के लिए होना चाहिए. अनिल सिंघवी का कहना है कि आपके लिए निवेश भी रेगुलर होना चाहिए, तभी अच्छा कॉर्पस बनेगा.