Omicron infection treatment Cover: कोविड-19 के इलाज से जुड़े खर्चों को कवर करने वाली हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉलिसी में ओमिक्रॉन (Omicron) से होने वाले संक्रमण का इलाज भी कवर होगा. इंश्‍योरेंस रेग्‍युलेटर भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने यह जानकारी दी है. इरडा ने एक बयान जारी कहा कि जनरल एंड हेल्‍थ इंश्‍योरेंस सेक्‍टर की सभी कंपनियों की ओर से जारी वे सभी हेल्‍थ पॉलिसियां जो कोविड-19 के इलाज से जुड़े खर्चों को कवर करती हैं, वे कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित हुए लोगों के इलाज का खर्च भी कवर करेंगी.

इरडा ने कंपनियों को दिए निर्देश 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंश्‍योरेंस रेग्‍युलेटर ने ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जनरल और हेल्‍थ इंश्‍योरेंस कंपनियों को निर्देश जारी किया है. इरडा ने इंश्‍योरेंस कंपनियों को अपने सभी नेटवर्क प्रोवाइडर्स और अस्पतालों के साथ एक प्रभावी कोऑर्डिनेशन सिस्‍टम बनाने के लिए कहा है ताकि अस्पताल में भर्ती होने की पर पॉलिसीधारकों को बिना दिक्‍कत कैशलेस सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें. साथ ही पॉलिसीधारकों को तुरंत सर्विसेज मिल सकें. इरडा ने अप्रैल, 2020 में भी कोविड की पहली लहर के दौरान अस्पतालों में इलाज का खर्च उठाने वाली सभी बीमा कंपनियों को कोविड-19 के इलाज से जुड़े खर्च उठाने को कहा था. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें 

एक माह में ओमीक्रोन के 1892  मामले

देश में कोविड-19 संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहे है. इसमें नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह तक जारी आंकड़ों के मुताबिक, एक महीने में ही ओमिक्रॉन के 1,892 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. इनमें महाराष्ट्र 568 मामलों के साथ सबसे आगे है जबकि दिल्ली (382), केरल (185), राजस्थान (174), गुजरात (152) और तमिलनाडु (121) में भी इसका संक्रमण बढ़ रहा है. आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के 37,379 नए मामले सामने आए हैं. एक्टिव मामलों की संख्‍या बढ़कर 1,71,830 हो गई है.