NSC vs Lumpsum: निवेश के मामले में निवेशकों की अपनी-अपनी पसंद होती है. कुछ निवेशक सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं और इसलिए वो ऐसी स्‍कीम्‍स में इन्‍वेस्‍ट करना पसंद करते हैं, जहां उन्‍हें गारंटीड रिटर्न मिले. वहीं कुछ निवेशक हाई रिटर्न पर फोकस करते हैं और इसके लिए वो मार्केट में रिस्‍क लेने से भी पीछे नहीं हटते. हालांकि पिछले कुछ समय से गारंटीड रिटर्न को पसंद करने वाले तमाम निवेशकों ने भी म्‍यूचुअल फंड के सहारे मार्केट में निवेश शुरू किया है. इसका कारण है कि म्‍यूचुअल फंड में सीधेतौर पर शेयर में पैसा लगाने की तुलना में रिस्‍क थोड़ा कम होता है, साथ ही पिछले तमाम सालों में इसमें रिटर्न काफी अच्‍छा मिला है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप भी एकमुश्त रकम को 4 से 5 साल के लिए कहीं निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके पास हाई रिटर्न के तौर पर पोस्‍ट ऑफिस की NSC स्‍कीम बेहतर ऑप्‍शन हो सकती है. साथ ही आप म्‍यूचुअल फंड में भी लंपसम के जरिए एकमुश्‍त रकम निवेश कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि अगर 1 लाख रुपए का निवेश आप NSC या Lumpsum में करते हैं, तो कहां आपको कितना फायदा मिलेगा?

NSC में कितना फायदा?

नेशनल सेविंग्‍स सर्टिफिकेट यानी NSC में मौजूदा समय में 7.7 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज दिया जा रहा है. इस स्‍कीम में 5 सालों के लिए निवेश किया जाता है. अगर आप इस स्‍कीम में 1 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो 7.7 फीसदी के हिसाब से आपको इस पर 44,903 रुपए ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह आपको मैच्‍योरिटी पर 1,44,903 रुपए मिलेंगे. NSC सर्टिफिकेट आप जिस तारीख में खरीदेंगे, आपको उसी दिन के हिसाब से 5 साल के लिए ब्‍याज दर मिलेगी. इस बीच अगर सरकार की तरफ से ब्याज दरों को बढ़ाया जाता है या कटौती की जाती है, तो उसका असर आपके NSC अकाउंट पर नहीं पड़ता है.

Lumpsum में कितना फायदा?

SIP के जरिए जब आप म्‍यूचुअल फंड में पैसा लगाते हैं तो हर महीने एक निश्चित रकम निवेश करते हैं, लेकिन Lumpsum के जरिए आप म्‍यूचुअल फंड्स में एकमुश्‍त पैसा इन्‍वेस्‍ट करते हैं. एकमुश्त निवेश करने का फायदा ये है कि आप बाजार की स्थिति देखते हुए निवेश कर सकते हैं और इसके उतार-चढ़ाव का फायदा उठा सकते हैं. लंपसम में आपको लगातार एक निश्चित तिथि पर निवेश करने की जरूरत नहीं होती, जब-जब आपके पास एकमुश्‍त पैसा हो, आप इसे म्‍यूचुअल फंड्स में लगा सकते हैं.

अगर आप लंपसम के जरिए 1 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो 12 फीसदी अनुमानित रिटर्न के हिसाब से आपको 76,234 रुपए ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह से 5 सालों में आपको कुल 1,76,234 रुपए मिलेंगे, जो कि NSC के मुकाबले काफी अच्‍छा है. वहीं अगर आपको रिटर्न 15 फीसदी या इससे बेहतर मिलता है, तो आपका रिटर्न और भी बेहतर हो सकता है. हालांकि फाइनेंशियल एक्‍सपर्ट्स मानते हैं कि लंपसम में पैसा तभी लगाना चाहिए, जब आपके पास एक बड़ी पूंजी हो और आपको मार्केट की अच्‍छी समझ हो. इसमें छोटी सी गलती आपका नुकसान भी करवा सकती है. अगर आप नए निवेशक हैं और आप मार्केट में कम रिस्‍क लेते हुए अच्‍छा रिटर्न पाना चाहते हैं तो एसआईपी बेस्ट ऑप्‍शन हो सकता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले स्‍वयं पड़ताल कर लें या अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)