NPS subscribers latest news: अगर आप एनपीएस में निवेश किया है या करने वाले हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. आप अब एक साल में निवेश करने के पैटर्न में चार बार बदलाव कर सकेंगे. पीटीआई की खबर के मुताबिक, पेंशन फंड रेगुलेटर पीएफआरडीए के चेयरमैन सुप्रतिम बंद्योपाध्याय ने मंगलवार को कहा कि जल्दी ही नई पेंशन योजना (NPS) योजना के कस्टमर्स को यह सुविधा मिलेगी. फिलहाल एनपीएस सब्सक्राइबर्स को एक वित्तीय वर्ष में दो बार ही निवेश के पैटर्न में बदलाव करने की परमिशन है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनपीएस को म्यूचुअल फंड योजना की तरह नहीं देखा जाना चाहिए

खबर के मुताबिक, बंद्योपाध्याय ने उद्योग मंडल एसोचैम के एनपीएस (NPS) पर आयोजित वेबिनार में कहा कि फिलहाल सब्सक्राइबर्स एक साल में दो बार ही निवेश ऑप्शन (nps investment pattern) बदल सकते हैं. जल्दी ही, हम इसे बढ़ाकर चार करने जा रहे हैं. 

हमारे पास इसे बढ़ाकर चार करने के कई रिक्वेस्ट आए हैं. उन्होंने कहा कि पीएफआरडीए (PFRDA) यह भी आगाह करना चाहेगा कि पेंशन कोष तैयार करने के लिए एनपीएस एक दीर्घकालिक निवेश (उत्पाद) है और इसे म्यूचुअल फंड योजना की तरह नहीं देखा जाना चाहिए.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

फिलहाल निवेश का ऑप्शन चुनने की परमिशन

अभी एनपीएस अंशधारकों (NPS subscribers) को अपने निवेश सरकारी प्रतिभूतियों, बॉन्ड, अल्पकालीन बॉन्ड निवेश, शेयर और संबंधित निवेश जैसे अलग-अलग उत्पादों में निवेश का ऑप्शन चुनने की परमिशन है. बंद्योपाध्याय ने यह भी कहा कि पीएफआरडीए रिटायरमेंट के बाद सब्सक्राइबर्स (NPS subscribers latest news) को निश्चित इनकम देने को लेकर एक परिवर्तनीय वित्तीय उत्पाद (एन्यूटी) पेश करना चाहता है, जिसका मकसद उन्हें महंगाई से बचाना है.