National Pension System: नेशनल पेंशन सिस्‍टम (NPS) रिटायरमेंट कॉपर्स के साथ-साथ मंथली पेंशन के लिए एक अच्‍छा ऑप्‍शन है. एनपीएस में रिटायरमेंट पर एकमुश्‍त फंड के साथ-साथ मंथली पेंशन का प्रावधान है. आसान शब्‍दों में समझें तो एनपीएस एक किफायती, टैक्‍स सेविंग, फ्लैक्सिबल और पोर्टेबल रिटायरमेंट सेविंग्‍स अकाउंट है. NPS स्‍कीम में दो तरह के अकाउंट टियर- 1 (Tier-I) और टियर- 2 (Tier-II) खुलते हैं. Tier-I प्राइमरी अकाउंट होता है, जो पेंशन और टैक्‍स बेनेफिट के लिए अहम है. वहीं, Tier-II एक वॉलेंटरी अकाउंट होता है. ऐसे में एक अहम सवाल है कि अगर कोई व्‍यक्ति अपनी रिटायरमेंट कॉपर्स के लिए हर महीने एक फिक्‍स अमाउंट निवेश करना चाहता है, तो उसे एनपीएस में कितना पैसा लगाना चाहिए. 

कुल फंड का 10-20% करें निवेश 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्‍लानर (CFP) तारेश भाटिया का कहना है कि NPS रिटायरमेंट के लिए एक टूल हैं. इसका मतलब कि रिटायरमेंट के लिए निवेश की जाने वाली पूरी की पूरी रकम इसमें नहीं लगानी चाहिए. रिटायरमेंट प्‍लानिंग के लिए आप जो भी मंथली निवेश करना चाहते हैं, उसका 10-20 फीसदी तक एनपीएस में लगा सकते हैं. जैसेकि, अगर आपने 50 हजार का रिटायरमेंट प्‍लानिंग के लिए निवेश करने करने का सोचा है, तो आप 5,000 या 10,000 रुपये प्रति माह का निवेश कर सकते हैं. यह रकम आपकी पूरी सैलरी पर निर्भर करेगा. 

NPS: दु‍निया का सबसे सस्‍ता पेंशन प्‍लान 

भाटिया कहते हैं, NPS में कोई भी सिटीजन ऑफ इंडिया ज्‍वाइन कर सकता है. एनआरआाई नहीं कर सकते हैं. एनपीएस ऑनलाइन-ऑफलाइन लिया जा सकता है. बैंक के जरिए आप इसको ले सकते हैं. काफी फ्लैक्सिबल है और आसान है. एनपीएस बहुत अधिक रेग्‍युलेटेड और लो कॉस्‍ट स्‍कीम है. यह दुनिया का सबसे सस्‍ता पेंशन प्‍लान है. इसमें सिर्फ 0.1 फीसदी चॉर्जेज लगते हैं. पावर ऑफ कम्‍पाउंडिंग का भी फायदा मिलता है. 

 

NPS को लेकर कुछ लिमिटेशंस हैं. जैसेकि, प्‍वाइंट ऑफ परचेज बैंक और ऑनलाइन है, वो अभी यूजर फ्रेंडली नहीं है. आपका कोई आकर अकाउंट ओपन नहीं करेगा. आपको कोई फॉर्म नहीं देगा. आपको ऑनलाइन खुद ही करना होगा. अगर आप रिटायरमेंट फंड लॉक इन करना चाहते हैं, तो यह एक अच्‍छा जरिया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

एन्‍युटी के लिए मिलते हैं ऑप्‍शन 

CFP तारेश भाटिया का कहना है, NPS से एग्जिट के समय जो कॉपर्स मिलता है, उसका कम से कम 40 फीसदी आपको एन्‍युटी स्‍कीम में निवेश करना होता है. इसी एन्‍युटी से मंथली पेंशन मिलती है. सब्‍सक्राइबर रजिस्‍टर्ड इंश्‍योरेंस कंपनी से एन्‍युटी ले सकते हैं. एन्‍युटी में बहुत सारे ऑप्‍शन होते हैं. एन्‍युटी आपको किस ऐज तक चाहिए, 5, 10, 15, 20 साल. आप कोई भी ऑप्‍शन सलेक्‍ट कर सकते हैं. एन्‍युटी हर साल 3 फीसदी बढ़ती रहेगी. एन्‍युटी लाइफ के लिए मिलती रहेगी और रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस मिल जाएगा. इसमें सब्‍सक्राइबर के लिए यह सलाह रहती है कि एन्‍युटी फार लाइफ लीजिए और बैलेंस अमाउंट मत छोडि़ये ताकि आपको मैक्सिमाइज्‍ड मंथली पेंशन मिल सके. 

 

(CFA तारेश भाटिया एडवांटेज फाइनेंशियल प्‍लानर LLP, सेबी रजिस्‍टर्ड इन्‍वेस्‍टमेंट एडवाइजरी फर्म, के प्रिंसिपल ऑफिसर हैं.)