अपना बिजनेस शुरू करने के लिए पहले के मुकाबले अब लोन लेना आसान हो गया है. साथ ही बैंकों ने अब बिजनेस लोन की प्रक्रिया को भी काफी आसान कर दिया है. देश में छोटे उद्यमों (MSME) को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई तरह की लोन स्कीम शुरू की हैं. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अलावा दूसरी कई स्कीम भी हैं, जिनमें आप छोटी रकम से लेकर बड़े लोन तक ले सकते हैं. लेकिन कई बार बिजनेस लोन की एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाती है, इसके कई कारण हो सकते हैं. आज हम आपको  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MSME लोन लेने से पहले जरूरी बातों की ओर गौर करेंगे ताकि MSME लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट न हो. 

क्या करें-

1. बिजनेस की जरूरतों को समझें

MSME लोन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने से पहले, यह समझना जरूरी है कि आपको लोन की जरूरत क्यों है. क्या यह आपके संचालन, इन्वेंट्री का विस्तार करने, नई मशीनरी खरीदने के लिए है? एक अच्छी प्लानिंग करने से न केवल आपको आवश्यक लोन राशि निर्धारित करने में मदद मिलेगी बल्कि बैंक/लैंडर्स के प्रति आपकी गंभीरता भी दिखेगी. 

2. क्रेडिट स्कोर

आपका पर्सनल और व्यावसायिक क्रेडिट स्कोर MSME लोन आवेदन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. लैंडर आपकी क्रेडिट एबिलिटी का एनालिसिस करने के लिए इन अंकों का इस्तेमाल करते हैं. आपका क्रेडिट स्कोर जितना ज्यादा होगा लोन मिलने में उतनी ही आसानी होगी. लोन के लिए आवेदन करने से पहले अपने क्रेडिट स्कोर की जांच करना और अगर यह कम है तो इसे सुधारने पर काम करना जरूरी है.

3. अच्छी बिजनेस प्लानिंग

जब लैंडर्स एक सुविचारित व्यवसाय योजना देखते हैं तो लोन अप्रूवल की ज्यादा संभावना होती है. इस योजना में यह रेखांकित होना चाहिए कि आप लोन का उपयोग कैसे करना चाहते हैं, आपकी पुनर्भुगतान रणनीति और आपके व्यवसाय की वृद्धि की संभावनाएं क्या है. एक व्यापक व्यवसाय योजना न केवल आपके एप्लिकेशन को अधिक आकर्षक बनाती है बल्कि आपको अपने लक्ष्यों के साथ ट्रैक पर बने रहने में भी मदद करती है. 

4. पात्रता चेक करें

अप्रूव न होने वाले लोन एप्लीकेशन पर लगने वाले समय की बर्बादी से बचने के लिए ऑनलाइन लोन एलिजिविलिटी कैलकुलेटर का यूज करें. यह आपको उन लैंडर्स पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगा जिनके आपके आवेदन को मंजूरी देने की अधिक संभावना है.

क्या न करें-

1. एक साथ कई आवेदन

हालांकि लैंडर्स की तुलना करना आवश्यक है लेकिन एक साथ कई लोन एप्लीकेशन भेजने से बचें. हर एप्लिकेशन आपकी क्रेडिट रिपोर्ट पर कड़ी पूछताछ करता है, जो आपके क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. इसके बजाय, अपनी पसंद को कुछ चुनिंदा लैंडर्स तक सीमित रखें.

2. वित्तीय जानकारी में हेराफेरी 

लैंडर्स को वित्तीय जानकारी प्रदान करते समय ईमानदारी रखना जरूरी है. संख्याओं में हेराफेरी करने या गलत जानकारी देने से लोन रिजेक्शन और कानूनी कार्रवाई हो सकती है. वित्तीय संस्थानों में सख्त वेरिफिकेशन प्रोसेस हैं इसमें किसी भी तरह की हेराफेरी का पता लगाया जा सकता है. इसलिए किसी भी तरह की चालाकी करने से बचें.

3. रिपेमेंट चूकना

अच्छे क्रेडिट हिस्ट्री को बनाए रखने और जुर्माने से बचने के लिए समय पर चुकौती महत्वपूर्ण है. भुगतान चूकने से न केवल आपके क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है बल्कि इसके परिणामस्वरूप अतिरिक्त ब्याज और शुल्क भी लग सकता है. यह सुनिश्चित करने के लिए रिमाइंडर या ऑटोमेट पेमेंट ऑप्शन सेट करें कि आप कभी भी देय तिथि न चूकें.