SIP and Mercedes-Benz: म्‍यूचुअल फंड में निवेश हमेशा से लंबी अवधि के नजरिए से बेहतर रहता है. म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम्‍स में सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश लंबी अवधि तक जारी रखने पर कम्‍पाउंडिंग का जबरदस्‍त फायदा मिलता है. इन दिनों SIP को लेकर एक बयान काफी चर्चा में है. इसमें मर्सडीज बेंच इंडिया के संतोष अय्यर ने कहा था कि SIP में लगातार निवेश बढ़ने के चलते लग्‍जरी कारों की बिक्री घट रही है. इस बयान के बाद फाइनेंशियल मार्केट के जानकार और एक्‍सपर्ट नए तरह के सवाल भी खड़े कर रहे हैं. बहरहाल, इस बयानबाजी के बीच एक अहम बात यह भी है कि अगर SIP निवेश को लंबे समय तक का लक्ष्‍य रखकर करते हैं, तो वाकई में मर्सडीज कार के मालिक बन सकते हैं. अब समझते हैं कि अगर आपने 5 साल में मर्सडीज की A class खरीदनी का लक्ष्‍य रखा है, हर महीने कितना निवेश करना होगा. 

SIP: कितना करना होगा मंथली निवेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत में मर्सडीज के कार की शुरुआती एक्‍सशोरूम कीमत 42 लाख (ए-क्‍लास) है. इसका मतलब कि आपको 5 साल में तकरीबन 42 लाख रुपये का फंड बनाने के लिए हर महीने एक निश्चित अमाउंट निवेश करना होगा. SIP का लंबी अवधि का रिटर्न देखें, तो ज्‍यादातर स्‍कीम्‍स का औसत रिटर्न 12 फीसदी या उससे ज्‍यादा रहा है. कई स्‍माल कैप और सेक्‍टोरल फंड्स का 5 साल का औसत रिटर्न 25 फीसदी या इससे ज्‍यादा भी रहा है. 

SIP Calculator के मुताबिक, पांच साल में 42 लाख का फंड तैयार करने के लिए हर महीने 51,000 रुपये का निवेश करना होगा. इसमें निवेश अवधि के दौरान हर साल औसतन 12 फीसदी का रिटर्न रहा है. इसमें आपका निवेश 30.60 लाख रुपये और अनुमानित वेल्‍थ गेन 11.46 लाख रुपये होगा. यहां यह ध्‍यान रखें कि एसआईपी रिटर्न गारंटीड नहीं है. बाजार में उतार-चढ़ाव का असर आपके वेल्‍थ क्रिएशन के लक्ष्‍य पर हो सकता है.

क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट 

एडलवाइस एएमसी (Edelweiss AMC) के सेल्‍स हेड दीपक जैन का कहना है, ''मेरा मानना है कि SIPs वेल्‍थ क्रिएशन में काफी मददगार हो रहे हैं, जिससे ज्‍यादा से ज्‍यादा भारतीय अपने सपनों को पूरा कर सके. जिनमें से एक EMI के बोझ के बिना मर्सडीज या कोई अन्य लग्जरी कार खरीदना हो सकता है.''

एसोसिएशन ऑफ म्‍यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय म्‍यूचुअल फंड्स में करीब 5.93 करोड़ SIP अकाउंट हैं. अक्‍टूबर 2022 में एसआईपी इनफ्लो 13,000 करोड़ रुपये के पार चला गया. शेयर बाजार में वॉलेटिलिटी के बावजूद अप्रैल-अक्‍टूबर 2022 के दौरान करीब 1.42 करोड़ नए एसआईपी अकाउंट खुले.

किस बयान पर चर्चा में आए SIP, मर्सडीज 

दरअसल, मर्सडीज बेंज इंडिया के सेल्स एंड मार्केटिंग हेड संतोष अय्यर ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में कहा, ''सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) हमारे सबसे बड़े प्रतिद्वंदी हैं. मैं अपने टीम मेम्‍बर्स से कहता हूं कि अगर आपने SIP के निवेश के साइकिल को तोड़ दिया तो इससे हमें जबरदस्त फायदा होगा.'' संतोष अय्यर के मुताबिक, पश्चिमी देशों के मुकाबले भारत में सेविंग्‍स को लेकर लोगों का रूझान ज्यादा है. सोशल सिक्योरिटी के अभाव में लोग अपने लिए और बच्चों के लिए निवेश और बचत करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई लग्जरी कार खरीदने वाला, संभावित कस्टमर जो 50,000 रुपये SIP निवेश के जरिए बचत कर रहा, अगर उस सेविंग्‍स को लग्जरी कार मार्केट की ओर मोड़ दिया जाए, तो इससे लग्जरी कार इंडस्ट्री को जबरदस्त फायदा होगा. 

(डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Zee Business लाइव टीवी