डिजिटल माध्यम से लेनदेन में आसानी, खर्च योग्य आय और बढ़ती वित्तीय साक्षरता के कारण युवा भारतीयों के बीच म्यूचुअल फंड की SIP लोकप्रिय हो रही हैं. व्हाइटओक कैपिटल म्यूचुअल फंड के मुख्य व्यवसाय अधिकारी प्रतीक पंत ने यह बात कही. व्हाइटओक कैपिटल म्यूचुअल फंड के पास 3.33 लाख निवेशक हैं और डेढ़ साल पहले परिचालन शुरू होने के बाद से इस वक्त कंपनी 8,400 करोड़ रुपए की संपत्ति का प्रबंधन करती है.

SIP को लेकर लगातार बढ़ रहा क्रेज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

व्हाइटओक ने बताया कि उसके निवेशकों में युवा भारतीयों की 56 फीसदी हिस्सेदारी है. पंत ने कहा कि युवा तकनीकी केंद्रित वित्तीय सेवा प्रदाताओं को प्राथमिकता दे रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि उचित प्रतिफल, पेशेवर फंड प्रबंधन, कम निवेश सीमा, निवेश योजनाओं की विस्तृत श्रृंखला और आसान निकासी सुविधा जैसी विशेषताओं के कारण युवा निवेशक व्यवस्थित निवेश योजनाओं (SIP) को अपना रहे हैं. 

जनवरी में SIP 18839 करोड़ रुपए रहा

हाल ही में जनवरी महीने के लिए म्यूचुअल फंड का डेटा आया है. इक्विटी म्‍यूचुअल फंड्स में 21,780 करोड़ रुपए का निवेश आया. इक्विटी कैटेगरी में लगातार 35वें महीने इनफ्लो बना रहा. SIP के जरिए रिकॉर्ड 18,839 करोड़ इनफ्लो दर्ज किया गया. आंकड़ों के मुताबिक, इक्विटी कैटेगरी में सेक्‍टोरल, स्‍मॉल कैप और मल्‍टी कैप फंड्स में जबरदस्‍त इनफ्लो देखा गया. जनवरी में NFO इनफ्लो 6,817 करोड़ रुपए रहा. इस दौरान एसेट मैनेजमेंट कंपनियों का टोटल एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 52.74 लाख करोड़ हो गया. 

सेक्टोरल फंड्स में सबसे ज्यादा इन्फ्लो आया

AMFI की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी 2024 में सबसे ज्‍यादा निवेश सेक्‍टोरल/थिमैटिक फंड्स में 4,804.69 करोड़ रुपए रहा. दिसंबर में 6,005.49 करोड़ रुपए निवेश आया था. इसके बाद स्‍मॉल कैप फंड्स में 3,256.98 करोड़ का इनफ्लो देखने को मिला. मल्‍टी कैप फंड्स में 3,038.67 करोड़, लार्ज एंड मिड कैप फंड्स में 2,330.10 करोड़, मिड कैप फंड्स में 2,061.18 करोड़, फ्लैक्‍सी कैप फंड्स में 2,447.03 करोड़, लार्ज कैप फंड्स में 1,287 करोड़,  वैल्‍यू फंड्स में 1,842.16 करोड़ और ELSS में 532.89 करोड़ का निवेश आया. वहीं जनवरी में फोकस्‍ड फंड से 201.83 करोड़ का आउटफ्लो दर्ज किया गया.