• होम
  • तस्वीरें
  • SIP के लिए ये 5 Value Funds बने Sharekhan की पसंद, चेक करें पोर्टफोलियो

SIP के लिए ये 5 Value Funds बने Sharekhan की पसंद, चेक करें पोर्टफोलियो

SIP Return Top 5 Value Funds: ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने SIP के लिए 5 वैल्‍यू फंड्स को अपनी टॉप पिक बताया है.
Updated on: April 23, 2024, 02.05 PM IST
1/5

SBI Contra Fund

SBI कॉन्‍ट्रा फंड का SIP रिटर्न बीते 5 साल में 33.64 फीसदी सालाना रहा है. इस स्‍कीम में 10,000 रुपये का मंथली निवेश 5 साल में बढ़कर 13. 65 लाख रुपये हो गया. इस स्‍कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 500 रुपये है. 

2/5

HSBC Value Fund

HSBC वैल्‍यू फंड का SIP रिटर्न बीते 5 साल में 28.22 फीसदी सालाना रहा है. इस स्‍कीम में 10,000 रुपये का मंथली निवेश 5 साल में बढ़कर 12. 01 लाख रुपये हो गया. इस स्‍कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 500 रुपये है. 

3/5

Nippon India Value Fund

निप्‍पॉन इंडिया वैल्‍यू फंड का SIP रिटर्न बीते 5 साल में 28.34 फीसदी सालाना रहा है. इस स्‍कीम में 10,000 रुपये का मंथली निवेश 5 साल में बढ़कर 12.05 लाख रुपये हो गया. इस स्‍कीम में मिनिमम निवेश 500 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 1,000 रुपये है.

4/5

ICICI Prudential Value Discovery Fund

ICICI प्रु वैल्‍यू डिस्‍कवरी फंड का SIP रिटर्न बीते 5 साल में 28.15 फीसदी सालाना रहा है. इस स्‍कीम में 10,000 रुपये का मंथली निवेश 5 साल में बढ़कर 11.99 लाख रुपये हो गया. इस स्‍कीम में मिनिमम निवेश 1,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 100 रुपये है. 

5/5

Bandhan Sterling Value Fund

बंधन स्‍टर्लिंग वैल्‍यू फंड का SIP रिटर्न बीते 5 साल में 29.28 फीसदी सालाना रहा है. इस स्‍कीम में 10,000 रुपये का मंथली निवेश 5 साल में बढ़कर 12.32 लाख रुपये हो गया. इस स्‍कीम में मिनिमम निवेश 1,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 100 रुपये है.  (नोट: NAV- 22 अप्रैल 2024, सोर्स: वैल्‍यू रिसर्च)    (डिस्‍क्‍लेमर: यहां टॉप फंड्स की पिक ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. म्‍यूचुअल फंड में निवेश जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)