Mutual Fund में करते हैं निवेश? जानिए STP के 5 फायदे

Mutual Fund निवेशकों के लिए SIP की तरह निवेश का एक तरीका STP यानी सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान भी है.
Updated on: April 17, 2024, 08.55 AM IST
1/5

रिस्‍क मैनेजमेंट 

STP रिस्‍क मैनेजमेंट में मददगार होता है. अगर इक्विटी में रिस्‍क बढ़ रहा है तो इसे डेट में ट्रांसफर कर मैनेज किया जा सकता है. 

2/5

फ्लैक्सिबिलिटी 

STP के जरिए इन्‍वेस्‍टमेंट की फ्लैक्सिबिलिटी होती है. इसके जरिए आप एक स्‍कीम से दूसरी स्‍कीम में निवेश ट्रांसफर कर सकते हैं. 

3/5

रूपी कॉस्‍ट एवरेजिंग 

STP में निवेशकों को रूपी कॉस्‍ट एवरेजिंग का फायदा होता है. 

4/5

एसेट एलोकेशन 

STP के जरिए मार्केट की स्थिति के आधार पर एसेट एलोकेशन करना आसान और सिस्‍टमैटिक होता है. 

5/5

टैक्‍स प्‍लानिंग 

STP के जरिए म्‍यूचुअल फंड की अलग-अलग कैटेगरी पर टैक्‍स देनदारी का प्रबंधन किया जा सकता है.  (डिस्‍क्‍लेमर: यह डीटेल बीपीएन फिनकैप के डायरेक्‍टर एके निगम से बातचीत पर आधारित है.)