Mutual Fund NFO: म्यूचुअल फंड के नए फंड में निवेश की तलाश में हैं तो आपके लिए ये खबर काम की है.  म्यूचुअल फंड हाउस एक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis Mutual Fund) ने न्यू फंड ऑफर एक्सिस निफ्टी एसडीएल सितंबर 2026 डेट इंडेक्स फंड (Axis Nifty SDL September 2026 Debt Index Fund) पेश किया है. यह एक ओपन-एंडेड टारगेट मैच्योरिटी इंडेक्स फंड है, जो Nifty SDL Sep 2026 Index के घटकों में निवेश करेगा. NFO 4 नवंबर को खुला गया है. इसमें 16 नवंबर तक निवेश किया जा सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Axis MF के मुताबिक, नया फंड निफ्टी एसडीएल सितंबर 2026 इंडेक्स को ट्रैक करेगा. योजना का निवेश उद्देश्य सिक्योरिटीज के कुल रिटर्न के अनुरूप निवेश रिटर्न प्रदान करना है. हालांकि, इस बात का कोई आश्वासन नहीं है कि स्कीम का टारगेट हासिल ही हो. फंड का संचालन आदित्य पगरिया करेंगे. 

ये भी पढ़ें- इस बैंक में है सैलरी अकाउंट तो मिलेगा 1.20 करोड़ रुपए का मुफ्त फायदा, बच्चों की पढ़ाई के लिए देगा 24 लाख

5000 रुपए से निवेश शुरू

Axis Nifty SDL September 2026 Debt Index Fund में न्यूनतम निवेश राशि 5,000 रुपए है. इसके बाद 1 रुपए के मल्टीपल्स में निवेश कर सकते हैं. यह उत्पाद उन निवेशकों के लिए बेहतर है जो लंबी अवधि में आय चाहते हैं. 

फंड ओपन-एंडेड है, जिसका मतलब है कि निवेशक इस फंड से कभी भी बाहर निकल सकते हैं. निवेशक अपने उद्देश्यों को पूरा करने के लिए सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट और विड्रॉल सुविधा का उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा, इन फंड्स में लॉक-इन नहीं है. यह निवेशकों को लिक्विडिटी प्रदान करता है. वे बिना किसी परेशानी मिड-टर्म में रीडिम कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Business Idea: 4.8 लाख रुपए में शुरू करें मेडिकेटेड घी बनाने का काम, हर महीने कमाएं मोटा मुनाफा

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)