Crorepati Tips: करोड़पति बनकर एक बेहतर लाइफ जीना ज्‍यादातर लोगों का सपना होता है. आज के समय में इस सपने को पूरा करना कोई बड़ी बात नहीं. बस आपको इसे पूरा करने के लिए बचत और निवेश की सही स्‍ट्रैटेजी (Savings and Investment Strategy) बनाने की जरूरत है. यहां जानिए 555 के ऐसे फॉर्मूले (555 Formula can make you crorepati) के बारे में जो आपके इस सपने को रिटायरमेंट की उम्र से पहले ही पूरा कर सकता है और आपको फाइनेंशियल फ्रीडम दे सकता है. इसकी मदद से आप न सिर्फ करोड़पति बनने का सपना पूरा कर सकते हैं, बल्कि निश्चिंत होकर अपना बुढ़ापा भी एन्‍जॉय कर सकते हैं.

जानिए क्‍या है 555 का फॉर्मूला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करोड़पति बनने का ये फॉर्मूला 25 साल की उम्र से शुरू होता है. इसमें आपको लगातार 30 सालों तक निवेश करना होता है और हर साल इस निवेश की रकम को 5 फीसदी के हिसाब से बढ़ाना होता है. 25 साल की उम्र में जब आप इन्‍वेस्‍टमें शुरू करते हैं और हर साल 5 प्रतिशत के हिसाब से लगातार निवेश की रकम बढ़ाते जाते हैं. 30 साल तक लगातार ऐसा करने पर आपकी उम्र 55 साल हो जाती है. 55 साल तक 5 फीसदी की दर से लगातार इन्‍वेस्‍टमेंट को बढ़ाते जाने की इस स्‍ट्रैटेजी को 555 का फॉर्मूला कहा जाता है. इस स्‍ट्रैटेजी को अपनाकर आप भी 30 साल बाद करोड़ों के मालिक बन सकते हैं.

₹2000 से शुरू किया निवेश तो भी बन जाएंगे करोड़पति

अगर आप 555 की स्‍ट्रैटेजी को अपनाकर ₹2000 से भी निवेश शुरू करते हैं, तो खुद को 55 साल की उम्र तक करोड़पति बना सकते हैं. इसके लिए आपको 25 साल की उम्र से SIP में निवेश करना होगा. SIP एक ऐसी स्‍कीम है, जिसमें पिछले कुछ समय में काफी अच्‍छा रिटर्न मिला है. एक्‍सपर्ट्स एसआईपी का औसतन रिटर्न 12 फीसदी मानते हैं. SIP के जरिए आप म्‍यूचुअल फंड्स में निवेश करते हैं. 

अगर आप ₹2000 से भी 25 की उम्र में एसआईपी शुरू करते हैं और इसे हर साल 5 फीसदी के‍ हिसाब से बढ़ाते जाते हैं तो 30 सालों में आप कुल 15,94,532 रुपए का निवेश करेंगे. लेकिन आपको 12 फीसदी की दर से ब्‍याज के रूप में रिटर्न 89,52,280 रुपए मिलेगा. इस तरह 55 साल की उम्र पर आप कुल 1,05,46,812 रुपए के मालिक होंगे. अगर आप इस फॉर्मूले के साथ 5000 रुपए से निवेश शुरू करते हैं, तो 55 साल की उम्र में 2,63,67,030 रुपए के मालिक हो जाएंगे. आप अपनी इनकम के हिसाब से निवेश की रकम का चुनाव कर सकते हैं.