शेयर बाजार (Share market) में इस समय उथल-पुथल का माहौल है. ऐसे में सभी फंड में रिटर्न डाउन चल रहा है. डेट फंड (Debt fund) में निवेश करना थोड़ा बेहतर है. क्‍योंकि यहां एश्‍योर्ड रिटर्न है. इसमें कोई जोखिम भी नहीं है. म्‍यूचुअल फंड हेल्‍पलाइन में आज कुछ सवालों को शामिल किया गया है. मसलन एब्‍सोल्यूट रिटर्न vs एनुअलाइज्ड रिटर्न, दोनों में क्या फर्क होता है? घर खरीदने के लिए म्यूचुअल फंड निवेश विद्ड्रॉ करें या PF? 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुदेश वर्मा का सवाल

मेरे बच्चे US और नीदरलैंड में पढ़ाई कर रहे हैं

दोनों बच्चों के नाम पर भारत में SIP जारी

क्या मैं अभी भी उनके नाम पर SIP जारी रख सकता हूं?

सुदेश जी को सलाह

विदेश में पढ़ रहे बच्चों के नाम पर SIP चालू रख सकते हैं

रेजिडेंशियल स्टेटस बदलने पर निवेश से जुड़े बदलाव करने पड़ेंगे

बासुदेव का सवाल

2013 से म्यूचुअल फंड में निवेश

ABSL Banking & PSU Fund में निवेश था

HDFC Corporate Bond भी लिया था

दोनों फंड में से निवेश रिडीम कर लिया है

मौजूदा समय में क्या इन फंड में फिर निवेश करूं?

शॉर्ट और लो ड्यूरेशन फंड को लेकर आपकी राय दीजिए

बासुदेव को सलाह

बीते कुछ महीनों में ब्याज दर में काफी उतार-चढ़ाव

आने वाले दिनों में ब्याज दर में स्थिरता दिख सकती है

ABSL Banking & PSU Fund में दोबारा निवेश कर सकते हैं

शुभाशीष. उम्र-42 साल

म्यूचुअल फंड में 15000 रुपए का SIP

निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड की स्कीम भी शामिल

क्या Nippon Largecap में निवेश रोक दूं?

एब्सॉल्यूट रिटर्न Vs एनुअलाइज्ड रिटर्न में फर्क?

मुनाफा समझने के लिए कौन-सा रिटर्न देखना है सही?

शुभाशीष का पोर्टफोलियो

Axis Bluechip Fund 3000 रुपए

Axis Longterm Equity Fund 1000 रुपए

Axis Midcap Fund 1000 रुपए

Nippon India Largecap Fund 5000 रुपए

SBI Magnum Multicap Fund 3000 रुपए

SBI Smallcap Fund 2000 रुपए

शुभा को सलाह

Nippon MF की कई स्कीम का परफॉरमेंस काफी वक्त से अच्छा नहीं

Nippon Largecap में निवेश रोकें

ICICI Pru Index Fund - Sensex Plan में निवेश करें

Absolute Return क्या है?

निवेश से मिलने वाला लाभ प्रतिशत के रूप में  

एब्सॉल्यूट रिटर्न निकालने में समय को महत्व नहीं दिया जाता है

एब्सॉल्यूट रिटर्न: 100x (सेलिंग प्राइस– कॉस्ट प्राइस)/ (कॉस्ट प्राइस)

मानस रंजन का सवाल

म्यूचुअल फंड में 31000 रुपए की SIP

फ्लैट खरीदने के लिए क्या निवेश विद्ड्रॉ करना सही है?

म्यूचुअल फंड में 8-9 लाख रुपए हैं

घर की डाउनपेमेंट के लिए 2-3 रुपए लाख विद्ड्रॉ करना है

म्यूचुअल फंड से विद्ड्रॉ करना सही या PF अकाउंट से?

मानस का निवेश

इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो

Kotak Standard Multicap Fund

Axis Bluechip Fund

Axis Longterm Equity Fund

Nippon Liquid Fund

L&T Midcap Fund

Mirage Asset Largecap Fund

HDFC Hybrid Equity Fund

Zee Business Live TV

मानस को सलाह

पैसे किस निवेश से निकलेंगे, ये एसेट एलोकेशन पर निर्भर करेगा

PF और MF अलग-अलग एसेट क्लास

घर के डाउनपेमेंट के लिए MF निवेश से पैसे निकालें