Mutual Fund ELSS: म्‍यूचुअल फंड में निवेश के जरिए शेयर बाजार से भी टैक्‍स बचा सकते हैं. म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) की इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) में निवेश पर आपको धारा 80C के तहत 1.50 लाख रुपये तक टैक्स डिडक्‍शन का फायदा मिलेगा. ELSS पर बेहतर रिटर्न के साथ टैक्‍स सेविंग होती है. डबल बेनेफिट के चलते नौकरीपेशा लोगों के बीच एक पॉपुलर टैक्‍स सेविंग इंस्‍ट्रूमेंट है. इसकी एक खास बात यह है कि इसमें 3 साल का लॉक इन पीरियड होता है. ELSS कैटेगरी में कई ऐसे फंड्स है, जिनमें निवेशकों को 3 साल में ढाई गुना तक रिटर्न दिया है. ELSS में टैक्‍स सेविंग्‍स के अलावा कई दूसरे बेनेफिट भी मिलते हैं.

ELSS: मिनिमम 80% इक्विटी एक्‍सपोजर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीपीएन फिनकैप के डायरेक्‍टर एके निगम का कहना है कि इक्विटी लिंक्‍ड सेविंग्‍स स्‍कीम्‍स (ELSS) में मिनिमम 80 फीसदी इक्विटी एक्‍सपोजर होता है, जो टेक्निकली 100 फीसदी तक हो सकता है. ELSS एक इक्विटी म्‍यूचुअल फंड होते हैं. इनमें इनकम टैक्‍स के सेक्‍शन 80सी के अंतर्गत निवेश पर 1.50 लाख रुपये तक टैक्‍स डिडक्‍शन मिलता है. यह टैक्‍स सेविंग के लिहाज से सबसे कम 3 साल का लॉक इन प‍ीरियड वाला प्रोडक्‍ट है.

निगम का कहना है, ईएलएसएस में लॉकइन पीरियड 3 साल का है. इसका मतलब कि आपने जब निवेश किया है, उसके तीन साल बाद पैसा निकाल सकते हैं. दूसरे टैक्‍स सेविंग ऑप्‍शन को देखें तो उनमें लॉक इन पीरियड ज्‍यादा है. जैसेकि बैंक एफडी में 5 साल, पीपीएफ में 15 साल का है. ELSS में निवेश एकमुश्‍त और हर महीने सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए भी किया जा सकता है. 

निगम का कहना है, इक्विटी फंड्स में शॉर्ट टर्म यानी 12 महीने से कम समय के निवेश कर रहे हैं, तो आपको 15 फीसदी की दर टैक्‍स देना होगा. वहीं, अगर आप 12 महीने से ज्‍यादा यानी लॉन्‍ग टर्म निवेश कर रहे हैं और आपको कैपिटल गेन 1 लाख रुपये से हुआ है, तो आपको कोई टैक्‍स नहीं देना होगा. हालांकि, अगर आपका गेन 1 लाख रुपये से ज्‍यादा है तो आपकी टैक्‍स देनदारी 10 फीसदी होगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ELSS की टॉप 3 स्‍कीम्‍स: 3 साल में पैसे डबल 

Quant Tax Plan

क्‍वांट टैक्‍स प्‍लान फंड का 3 साल का सालाना रिटर्न 37.12 फीसदी रहा. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 2.58 लाख रुपये हो गया. जबकि, 10,000 रुपये मंथली SIP की वैल्‍यू 7.50 लाख रुपये हो गई. इस स्‍कीम में मिनिमम 500 रुपये का एकमुश्‍त निवेश कर सकते हैं. वहीं, 500 रुपये के साथ SIP भी कर सकते हैं.

BOI AXA Tax Advantage Fund

BOI एक्‍सा टेक्‍स एडवांटेज फंड ने 3 साल में सालाना 29.42 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 2.17 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,00 रुपये मंथली SIP की वैल्‍यू 6.16 लाख रुपये हो गई. इस स्‍कीम में मिनिमम 500 रुपये का एकमुश्‍त निवेश कर सकते हैं. वहीं, 500 रुपये के साथ SIP भी कर सकते हैं. 

Canara Robeco Equity Tax Saver Fund

केनरा रोबेको इक्विटी टैक्‍स सेवर फंड ने 3 साल में सालाना 26.63 फीसदी का रिटर्न दिया है. यहां 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 2.03 लाख रुपये हो गई. वहीं, 10,000 रुपये मंथली SIP की वैल्‍यू 5.84 लाख रुपये हो गई. इस स्‍कीम में मिनिमम 500 रुपये का एकमुश्‍त निवेश कर सकते हैं. वहीं, 500 रुपये के साथ SIP भी कर सकते हैं. 

(नोट: ELSS फंड्स के रिटर्न की जानकारी वैल्‍यू रिसर्च से ली गई है.) 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍कीम्‍स के प्रदर्शन की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)