Money: साल 2020 बेशक संकट से भरा साल रहा. दुनिया में कोई अर्थव्यवस्था नहीं थी जिसने कोविड-19 (Covid-19) महामारी के निगेटिव असर का सामना नहीं किया हो. हालांकि, दूसरे देशों के मुकाबले भारत ने बेहतर स्थिति कायम रखा और अब दोबारा सामान्य स्थिति की तरफ बढ़ चला है. पॉजिटिव डेवलपमेंट्स के संकेत देने वाली भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) अलग-अलग क्षेत्रों में सरकार की नीतियों के चलते बेहतर स्थिति में आ पाई. जयपुर स्थित स्टॉक-ब्रोकिंग फर्म (GCL Securities Pvt Ltd) की एक ताजा स्टडी के मुताबिक, केंद्र सरकार ने जो कदम उठाए थे, उसका असर यह है कि अब बाजार में तरलता देखी जा रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इक्विटी, सोना और प्रॉपर्टी बन सकते हैं बेहतर ऑप्शन Equity, gold and property can become better options

शोध के निष्कर्षों पर कमेंट करते हुए, जीसीएल के वाइस प्रेसिडेंट, रवि सिंघल कहते हैं कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन के चलते, अर्थव्यवस्था को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन प्रोत्साहन पैकेज, नीतियों और वित्तीय सहायता के कारण हालात कंट्रोल में रहे. सरकार ने अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए, बाजार में तरलता का फ्लो बढ़ाया है. ऐसे में माना जा रहा है कि नए साल में इक्विटी, सोना और प्रॉपर्टी (Equity, SIP, gold, real estate) कुछ ऐसे सुरक्षित निवेश विकल्प के तौर पर इस साल उभरेंगे जो  अच्छे रिटर्न के साथ-साथ फायदा भी देंगे.

इक्विटी, एसआईपी, आईटी शेयर: अच्छा रिटर्न  Equity, SIP, IT shares: Good returns'

इन्फ्रास्ट्रक्चर में तरलता के फ्लो में बढ़ोतरी और विकास की वजह से कंपनियों की तरफ से एक्स्ट्रा निवेश करने की उम्मीद है, जो बदले में तरलता को और बढ़ावा देगा. यह वर्ष 2021 में एसआईपी मोड के जरिये इक्विटी में नियमित रूप से निवेश करने की सलाह दी जाती है. निवेशक 2-3 सालों में अच्छे रिटर्न मिलने की उम्मीद कर सकते हैं. साथ ही, जीसीएल की शोध रिपोर्ट बताती है कि कोविड-19 महामारी के प्रभाव के चलते कई आईटी कंपनियों ने अपने खर्च को कम कर दिया है, जिससे भविष्य में इन फर्मों को फायदा मिलने की उम्मीद है. इसलिए, आईटी कंपनियों के शेयरों में निवेश को एक अच्छा विकल्प माना जा सकता है.

तरलता, मुद्रास्फीति के चलते सोने में कर सकते हैं निवेश Gold: Yellow metal due to liquidity, inflation

सोना में निवेश एक बेहतर ऑप्शन है. तरलता में बढ़ोतरी के चलते, सोने में निवेश भी आपको बेहतर रिटर्न दिला सकता है. पिछले कुछ दशकों के डीटेल को देखने पर पता चलता है कि जब भी मुद्रास्फीति यानी महंगाई बढ़ती है, तो पीली धातु में तेजी देखने को मिलती है. कुल मिलाकर, गोल्ड बॉन्ड या गोल्ड निवेश आपके निवेश पोर्टफोलियो के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

(रॉयटर्स)

रीयल एस्टेट/प्रॉपर्टी/फ्लैट/घर में निवेश' Real Estate/Property/Flats/Homes: Due to low home loan rates

नए साल में एक और शानदार विकल्प के तौर पर आप रीयल एस्टेट, प्रॉपर्टी, फ्लैट, घर में निवेश कर सकते हैं. जीसीएल की शोध रिपोर्ट से पता चलता है कि होम लोन पर कम ब्याज दरों के चलते संपत्ति खरीदने में भी उछाल देखा गया है. आजकल होमबॉयर्स रेडी-टू-मूव-इन फ्लैट्स को पसंद कर रहे हैं. सस्ती और मिड-सेगमेंट फ्लैट्स की मैक्सिमम खरीद देखी गई है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए, अगर आप लंबे समय के लिए अचल संपत्ति निवेश के लिए तैयार हैं, तो टियर -2 और टियर -3 शहरों में संपत्ति अच्छे विकल्प हो सकते हैं.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें