भारत सरकार ने Ministry of road transport and highways को स्टैंडर्ड ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर चिट्ठी लिखा है. जिसमें बताया गया कि दूसरे प्रदेशों और विदेशें में काम कर रहे लोगों को  ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर काफी समस्या हो रही है. सरकार की तरफ से कहा गया कि ड्राइविंग लाइसेंस और अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट एक तय स्टैंडर्ड, रंग और फॉर्मेट में जारी करें ताकि लोगों को होने वाली समस्या खत्म हो जाएं. MoRTH ने पिछले साल नवंबर में ही स्टैंडर्ड फॉर्मेट जारी किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब यहां से जारी होंगे सभी डॉक्यूमेंट्स सरकार की तरफ Ministry of road transport and highways को एक एक नोटिस में कहा गया कि अब इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट indian security press की तरफ से जारी किया जाएगा. आपको बता दें कि सभी सरकारी  डॉक्यूमेंट्स और पासपोर्ट  indian security press नासिक ही जारी करता है.

किसी भी मदद के लिए करें संपर्क नोटिस में सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की सरकारों को बताया गया कि वे अंतर्राष्ट्रीय लाइसेंस के लिए डायरेक्ट सुरक्षा प्रेस से संपर्क करें. अब से सभी डॉक्यूमेंट्स और पासपोर्ट indian security press ही जारी करेगा. इसके लिए किसी और से संपर्क करने का जरूरत नहीं है. किसी भी सहायता कि लिए India Security Press (lSP) के नई दिल्ली के ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा दिए गए इस Email- is@sPmcil.com पर भी सहायता ली जा सकती है.