Micro ATM machines News: सरकार की कोशिश हमेशा से लोगों को अधिक से अधिक जागरुक बनाने की रही है. शहर के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों में अभी भी जागरुकता की कमी देखने को मिलती है. ऐसे में सरकार ऐसे प्रयास लगातार कर रही है जिससे लोगों को कम से कम परेशानियों का सामना करना पड़े और वह अपने अधिकारों का सही प्रयोग करें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माइक्रो एटीएम (Micro ATM) में गांव में रहने वाले लोगों के लिए कई तरह फायदेमंद है. देश के अधिकतर राज्यों में इस तरह के एटीएम के लगाने का प्रयास सरकार कर रही है.  गांव के लोग जिनके खातों में राज्य सरकार और केन्द्र सरकार की तरफ से मदद सीधे खाते में आ रही है वे माइक्रो एटीएम के जरिये अपने पैसे निकाल सकते हैं. इसके अलावा वह इस कार्ड का प्रयोग अन्य कामों के लिए भी कर सकते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें  

हरियाणा में करीब 9,500 डिपो में लगाई जाएगी 'माइक्रो एटीएम' मशीनें

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार राज्य में करीब 9,500 डिपो में 'माइक्रो एटीएम' मशीनें लगाएगी. इससे ग्रामीण इलाकों के लोगों को पैसा जमा करने और निकालने की सुविधा मिलेगी. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, उप-मुख्यमंत्री ने खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह घोषणा की. 

माइक्रो एटीएम मशीनों से कर सकेंगे राशन के लिए भुगतान 

चौटाला के पास इन विभागों का भी प्रभार है. चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार इस तरह की व्यवस्था करना चाहती है. इससे राशन डिपो से राशन लेने वाले लोगों को नई प्रणाली का लाभ मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि लोग राशन के लिए भुगतान माइक्रो एटीएम मशीनों से कर सकेंगे. इसके अलावा वे माइक्रो एटीएम से पैसा निकाल और जमा भी कर सकेंगे.