Aadhaar Biometric Data: सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) का होना जरूरी है. हालांकि आधार कार्ड के डाटा के चोरी होने के कई मामले सामने आए हैं. ऐसे में आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI आधार से जुड़ी सुविधाओं को और ज्यादा सुरक्षित करने के लिए लगातार कदम उठाती रहती है. बता दें कि आधार कार्ड का वेरिफिकेशन कई जगहों पर किया जाता है, इसलिए आधार के बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का गलत इस्तेमाल हो सकता है. इसी सिलसिले में आधार कार्ड (Aadhaar) को और सुरक्षित करने के लिए UIDAI की ओर से लॉक और अनलॉक करने की सुविधा दी गई है. 

UIDAI ने दी ये सुविधा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधार कार्ड को और सुरक्षित बनाने के लिए UIDAI ने बायोमेट्रिक को लॉक करने की सुविधा दी है. UIDAI के मुताबिक, बायोमेट्रिक को लॉक करने के बाद कोई भी आपके डाटा का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. ऐसा करने से आपका आधार कार्ड पहले से और भी ज्यादा सुरक्षित हो जाएगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

वित्त मंत्रालय ने शुरू की ई-एडवांस रूलिंग स्कीम, ई-मेल से भर सकेंगे आवेदन, जानिए टैक्सपेयर्स को क्या होगा फायदा

किस तरह का आधार कार्ड होगा वैलिड

UIDAI ने ट्वीट में बताया कि uidai.gov.in से डाउनलोड किया गया आधार या आधार लेटर या एम-आधार (m-aadhaar) प्रोफाइल या आधार पीवीसी कार्ड, जो UIDAI की ओर से जारी किया गया हो, उसे ही आधार कार्ड (Aadhaar Card) से जुड़े काम में इस्तेमाल किया जा सकता है. 

UIDAI ने दिया सुरक्षा का हवाला 

आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI ने कहा कि खुले बाजार से बनाए गए आधार पीवीसी कार्ड में सुरक्षा फीचर की कमी होती है. UIDAI ने कहा कि प्लास्टिक कार्ड बनवाने के लिए कोई भी ग्राहक 50 रुपए चुकाकर  उसके पोर्टल पर ऑर्डर कर सकता है.