LPG Subsidy: घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करनेवाले लोगों के लिए जरूरी खबर है. गैस सिलेंडर पर ग्राहकों को हर महीने सब्सिडी मिलनी शुरू हो गई है. एलपीजी गैस उपभोक्ताओं के खाते में सब्सिडी का पैसा भेजा जा रहा है. बता दें अब एलपीजी गैस उपभोक्ताओं (LPG customers) को 79.26 रुपये से लेकर 237.78 रुपये तक प्रति सिलेंडर सब्सिडी के रूप में दिया जा रहा है. ऐसे में अगर आप भी एलपीजी गैस सिलेंडर खरीदते हैं और आप इसे चेक कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुराने सिलेंडर की सब्सिडी भी आई

वैसे कुछ लोगों के खाते में 79.26 रुपये की सब्सिडी आई है. कुछ लोगों के बैंक अकाउंट में 158.52 रुपये और किसी के अकाउंट में 237.78 रुपये आए हैं. अलग-अलग सब्सिडी आने की वजह यह है कि पुराने सिलेंडर की सब्सिडी के रुपये भी खाते में भेजे गए हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इसलिए अलग-अलग सब्सिडी आई

इसका मतलब यह है कि जिन लोगों के खाते में 79.26 रुपये आए हैं उनको एक सिलेंडर की सब्सिडी मिली है. वहीं जिनके बैंक खाते में 158.52 रुपये और 237.78 रुपये आए हैं, उन्हें क्रमशः दो और तीन सिलेंडर की सब्सिडी दी गई है.

    

इन्हें नहीं मिलती है सब्सिडी

वहीं, जिन लोगों को सब्सिडी का लाभ नहीं मिला है उसकी वजह उनका आधार और एलपीजी लिंक न होना हो सकता है. साथ ही बता दें कि 10 लाख रुपये से ज्यादा की  सालाना आय वालों को भी सब्सिडी नहीं मिलती है.

इस तरह कर सकते हैं चेक 

- सबसे पहले आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट https://cx.indianoil.in/ पर जाएं. 

- यहां पर आपको Subsidy Status और Proceed पर क्लिक करना होगा.

- फिर Subsidy Related (PAHAL) के ऑप्शन पर क्लिक करें

- यहां Subsidy Not Received ऑप्शन पर क्लिक करें.

- इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और LPG ID दर्ज करें. 

- इसे वेरिफाई कर सबमिट पर क्लिक कर दें. आपको सब्सिडी के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी.