LPG Price: जुलाई का महीना शुरू हो गया है. महीने के पहले दिन ऑयल और गैस मार्केटिंग कंपनियां घरेलू और कॉमर्शियल गैस के दामों में संशोधन करती हैं, जिसके बाद पहली तारीख से संशोधित रेट लागू हो जाते हैं. हालांकि, इस महीने तेल कंपनियों ने LPG Price में कोई बदलाव नहीं किया है. पुरानी कीमतें ही फिलहाल लागू रहेंगी. पिछले महीने जून में कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों के दाम घटाए गए थे, लेकिन इस बार दामों को स्थिर रखा गया है. उधर, पिछले महीने एयरलाइन कंपनियों को जहां ATF (Air Turbine Fuel) पर राहत मिली थी, वहीं, आज इनकी कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है.

क्या हैं LPG के ताजा दाम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश में 19kg वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 19 किलो के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,773, कोलकाता में 1,857, मुंबई में 1,725 और चेन्नई में इसकी कीमत 1,937 पर बिक रहा है. घरेलू सिलेंडर की बात करें तो दिल्ली में 14.2 किलो वाला सिलेंडर 1,103, कोलकाता में 1,129, मुंबई में 1,102.50 और चेन्नई में 1,118.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर बिक रहा है. 

ATF के दाम बढ़े

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने आज ATF कीमतों में बढ़ोतरी की है. ATF के दाम में ₹1476. 88/KL का इजाफ़ा हुआ है. बढ़ी हुई दरें आज से लागू हो गई हैं. रेट रिवीजन के बाद अब दिल्ली में ATF की कीमत 90,779.88 रुपये, कोलकाता में 99,793.45, मुंबई में 84,854.74 और चेन्नई में 94,530.51 रुपये प्रति किलो हो गई है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें