LPG New Gas Connection: LPG Gas का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए ये खबर काफी फायदेमंद है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (Indian oil Corporation Limited) की गैस कंपनी इंडेन (Indane) अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ी सुविधा लेकर आई है. Indane के मुताबिक, जिस ग्राहक के पास Aaadhaar Card है वो उसे दिखाकर तुरंत एलीपीजी गैस कनेक्शन (LPG connection) ले सकता है. खास बात ये है कि आपको गैस कनेक्शन लेने के लिए केवल Aadhaar Card की ही जरूरत पड़ेगी. इसके अलावा कोई भी डिटेल या अलग से किसी डॉक्यूमेंट को दिखाने की कोई जरूरत नहीं है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल नए शहर में LPG Connection लेने वाले ऐसे कई ग्राहक हैं, जिनके लिए ये सुविधा बड़े काम की है. वो इसलिए क्योंकि कई गैस कंपनियां कई तरह के डॉक्यूमेंट्स मांगती हैं. इसमें एड्रेस प्रूफ देना बेहद जरूरी होता है. हालांकि कई शहरों में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों के पास एड्रेस प्रूफ नहीं होता. ऐसे में उन्हें एलपीजी कनेक्शन लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन इसका समाधान Indane ने निकाल दिया है.  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Indane ने ट्वीट कर दी जानकारी 

इंडेन ने अपनी इस नई और खास सुविधा की जानकारी देते हुए कहा, 'कोई भी व्यक्ति आधार दिखाकर नया LPG connection ले सकता है. उसे शुरू में गैर-सब्सिडी वाला कनेक्शन दिया जाएगा. ग्राहक बाद में एड्रेस प्रूफ जमा कर सकता है. यह प्रूफ जमा करते ही सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ भी दिया जाने लगेगा. यानी कि जो कनेक्शन आधार और एड्रेस प्रूफ के साथ लिया जाएगा, वह सरकारी सब्सिडी के लाभ के दायरे में आएगा. अगर कोई ग्राहक चाहता है कि जल्द कनेक्शन मिल जाए और उसके पास एड्रेस प्रूफ न हो तो वह आधार नंबर के जरिये इस सुविधा का तुरंत हकदार होगा.'

कैसे पा सकते हैं LPG Connection?

  • कनेक्शन लेने के लिए सबसे पहले नजदीकी Gas Agency में जाएं.
  • अब आप LPG Connection का फॉर्म भरें.
  • उसमें Aadhaar की डिटेल भरें और फॉर्म के साथ आधार की एक कॉपी अटेच कर दें.
  • फॉर्म में अपने घर के पते के बारे में सेल्फ डिक्लेरेशन करें.
  • इसमें बताना होता है कि आप कहां रहते हैं और घर का नंबर क्या है?
  • इसके साथ ही आपको तुरंत LPG Connection दे दिया जाएगा.
  • हालांकि इस कनेक्शन के साथ आपको सरकारी Subsidy का फायदा नहीं मिलेगा.
  • आपको Cylinder की पूरी कीमतें चुकानी होंगी.
  • जब आपका Address proof बन जाए तब उसे गैस एजेंसी में जमा करें.
  • यह प्रूफ पक्का होगा इसलिए Gas Agency इसे वैलिड डॉक्यूमेंट्स के तौर पर आपके कनेक्शन में दर्ज कर लेगी.
  • इसी के साथ आपके गैर-सब्सिडी कनेक्शन को सब्सिडी कनेक्शन में बदल दिया जाएगा.
  • हालांकि सिलेंडर लेते वक्त आपको पूरे पैसे जमा कराने होंगे.
  • लेकिन बाद में सरकार की तरफ से आपके बैंक खाते में सब्सिडी जमा कर दी जाएगी.

सभी तरह के Cylinder पर होगा लागू 

बता दें कि Aadhaar Card से कनेक्शन लेने की ये स्कीम सभी तरह के सिलेंडर पर लागू होगी. इसमें कॉमर्शियल सिलेंडर को शामिल नहीं किया गया है. यह स्कीम 14.2 किलो, 5 किलो वाले सिंगल, डबल या मिक्स्ड सिलेंडर कनेक्शन के लिए है. यही नियम एफटीएल या फ्री ट्रेड एलपीजी सिलेंडर के लिए भी लागू होता है. FTS सिलेंडर को छोटू सिलेंडर भी कहा जाता है जिसे आप दुकानों से भी खरीदा सकते हैं. इस सिलेंडर को गैस एजेंसियों या पेट्रोल पंप से भी खरीदा जा सकता है. इसके लिए किसी तरह की डॉक्यूमेंट्स देने की जरूरत नहीं पड़ती. इसके लिए आप कोई एक पहचान पत्र दिखाकर ये छोटा सा सिलेंडर खरीद सकते हैं.