LPG booking Paytm offer: एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG gas cylinder) खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है. पेटीएम (Paytm) अपने ग्राहकों को एक बार फिर उनके प्लेटफॉर्म से सिलेंडर बुकिंग (cylinder booking) कराने पर तगड़ा कैशबैक दे रहा हैं. जो ग्राहक पहली बार Paytm से सिलेंडर बुक करेंगे, उन्हें 800 रुपए का कैशबैक मिलेगा. यह ऑफर 30 जून 2021 तक रहेगा, जो की बीते महीने भी Paytm की तरफ से ग्राहकों को मिला था. 

ऐसे करें पेटीएम पर गैस बुकिंग (Gas Booking on Paytm)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें गैस के दाम 14 रुपए के सिंलडर पर 808 से लेकर 850 तक के आस पास रहते हैं. हर राज्यों में यह कीमतें अलग-अलग होती है. वहीं इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को पेटीएम ऐप (Paytm App) डाउनलोड करना होगा. 

-ग्राहकों को Recharge और Pay Bill पर Click करना होगा.

- फिर Book a cylinder पर क्लिक करें.

-इसमें गैस प्रोवाइडर को चुनें, जोकि (Bharat Gas), एचपी गैस ( HP Gas) और इंडेन (Indane) दिए गए हैं.

-अब अपना मोबाइल नंबर, कंज्यूमर नंबर या LPG Id भरें.

-गैस सिलेंडर से जुड़ी डीटेल्स (Gas Cylinder Details) भरने के बाद अपने बुकिंग प्रोसेस को कंप्लीट करें.

-इसके बाद 800 रुपए के कैशबैक (800 Cashback) वाले ऑफर पर क्लिक करें.

-सभी प्रोसेस को कंप्लीट करने के बाद पेमेंट करना होगा, जिसके बाद स्‍क्रैच कार्ड (Scratch Card) आ जाएगा.

बता दें अगर ग्राहक पहली बार गैस की बुकिंग कर रहा है, तो उसका ऑफर अपने आप ही लागू हो जाएगा.  ग्राहक को कुकिंग गैस की पेमेंट करने के बाद 24 घंटे के भीतर आपको कैशबैक का स्क्रैच कार्ड मिल जाएगा. इस स्क्रैच कार्ड को 7 दिनों के भीतर इस्तेमाल करना होगा. अगर आप उस समय स्क्रैच कार्ड को नहीं खोल पाते हैं तो Cashback and Offers Section में जाकर इसे खोल सकते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें