LPG Cylinder Booking: त्योहारी सीजन (Festive Season) में रसोई गैस सिलेंडर इतना महंगा हो गया है कि ये अब आम आदमी के लिए परेशानी बन गया है. हाल ही में गैस सिलेंडर के दाम में 15 रुपए की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपए हो गई है. लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं कि आप गैस सिलेंडर की बुकिंग पर 10000 रुपए तक का फायदा उठा सकते हैं. नवरात्रि के दिनों में एलपीजी कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम गैस लिमिटेड (HPCL) अपने ग्राहकों के लिए अच्छी खबर लेकर आई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी दी और बताया कि नवरात्रि के मौके पर ग्राहकों को गैस सिलेंडर की खरीद पर 10 हजार रुपए तक का सोना (Gold) जीतने का मौका दिया जा रहा है. हालांकि ये ऑफर कुछ टाइम तक के लिए ही है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

LPG कनेक्शन पर चाहिए सब्सिडी तो आधार से ऐसे करें लिंक, Step By Step जानिए पूरी प्रोसेस

कब तक वैलिड है ये ऑफर

कंपनी ने अपने ट्वीट में बताया कि ये ऑफर ज्यादा दिनों के लिए वैलिड नहीं है. ये ऑफर 7 अक्टूबर से शुरू हुआ है और इसकी आखिरी तारीख 16 अक्टूबर है. यानी आपके पास इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए सिर्फ 6 दिन बचे हैं. नवरात्रि गोल्ड ऑफर के तहत रोजाना 5 लकी विनर चुने जाएंगे. 

 

Paytm से बुकिंग पर मिलते हैं कैशबैक प्वाइंट्स

ये ऑफर गैस सिलेंडर की बुकिंग और पेमेंट पर ही लागू होगा. हालांकि यूजर्स अगर पेटीएम से गैस सिलेंडर बुकिंग कराएंगे, तो उन्हें दूसरे भी कई फायदे मिलेंगे. यूजर्स को हर सिलेंडर बुकिंग पर 1000 रुपए के कैशबैक प्वाइंट दिए जा रहे हैं.