भारत के हर नागरिक के लिए आधार (Aadhaar card) सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट है. कभी-कभी जाने अनजाने में आपका कार्ड खो जाता है तो खबराने की जरूरत नहीं है. अब आप अपने फोन में डिजीटल आधार कार्ड भी रख सकते है. या फिर आप ऑनलाइन  UIDAI की साइट से नया आधार बनवा सकते है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधार खोने की स्थिति में लोग समझते हैं कि इसे वापस पाना मुश्किल है, लेकिन आधार को वापस हासिल करना कोई मुश्किल नहीं है. UIDAI की आधाकारिक वेबसाइट्स से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की मदद से ऐसा किया जा सकता है. mAadhaar को आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. हालांकि, mAadhaar के लिए जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए. साथ ही ई-मेल आईडी को भी रजिस्टर कराना जरूरी है.

UIDAI के मुताबिक डाउनलोड किया गया आधार पोस्ट से प्राप्त आधार की तरह ही वैध होता है. इसका मतलब है कि जिन कार्यों या सेवाओं के लिए आप डाक विभाग से प्राप्त आधार कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, उन्हीं कार्यों या सेवाओं के लिए आप डाउनलोड किए गए आधार का इस्तेमाल कर सकते हैं.

सबसे पहले आपको UIDAI के आधार पोर्टल https://eaadhaar.uidai.gov.in पर लॉग-ऑन करना होगा. अब आपको 'Get Aadhaar' सेक्शन में जाकर 'Download Aadhaar ' पर क्लिक कीजिए. इसके बाद एक नया पेज खुलकर आएगा. इस पेज पर आधार नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर वर्चुअल नंबर में से कोई एक दर्ज करनी होगी. अब कैप्चा कोड डालना होगा और 'Send OTP' पर क्लिक करना होगा. अब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंक का OTP मिलेगा. ओटीपी दर्ज करना होगा और साथ ही एक क्विक सर्वे में कुछ सवालों का जवाब देना होगा. अब आपको 'Verify And Download' ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इस तरह आपका आधार कार्ड की  डिजिटली कॉपी डॉउनलोड हो जाएगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

आधार कार्ड की यह इलेक्ट्रॉनिक कॉपी पासवर्ड प्रोटेक्टेड होती है. मतलब, आधार कार्ड की इस डिजिटल कॉपी को खोलने के लिए एक पासवर्ड दर्ज करने की आवश्यकता होती है. आमतौर पर यह पासवर्ड आधार कार्डधारक के नाम के पहले चार अक्षर और जन्मतिथि का साल होता है. आधार की डिजिटल कॉपी के पासवर्ड के बारे में आपको 'Verify And Download' ऑप्शन के ठीक नीचे जानकारी मिल जाएगी.