linking PAN card with Aadhaar: पैन नंबर को आधार से लिंक (PAN-Aadhaar Link) करने की आखिरी तारीख 31 मार्च है.ऐसे में अगर आपने अब तक अपने पैन को आधार से लिंक नहीं किया है तो तुरंत करा लें.अगर आपने पैन नंबर को आधार से लिंक नहीं किया है तो 31 मार्च 2022 तक (PAN-Aadhaar linking last date) आपके पास मौका है. पैन-आधार को आपस में लिंक करना अनिवार्य है. ऐसा नहीं होने पर पैन कार्ड को इनवैलिड (Invalid Pan Card) कर दिया जाएगा.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इनकम टैक्स विभाग ने पैन को आधार से लिंक करने की डेडलाइन 31 मार्च 2022 कर दी है. अगर आपका पैन कार्ड- आधार कार्ड से दी गई डेडलाइन तक लिंक नहीं हुआ तो इसके लिए आपको जुर्माना भी देना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि कैसे आप अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड के लिंक कर सकते हैं.

लिंक करने के लिए आपनाएं ये रास्ता

पैन-आधार से लिंक करने के लिए इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाएं. साइट पेज पर बाईं तरफ आपको क्विक लिंक्स का ऑप्शन मिलेगा. यहां आपको 'लिंक आधार' ऑप्शन पर क्लिक करना है. यहां आपको अपना पैन, आधार नंबर और नाम एंटर करना है. ये जानकारियां देने के बाद आपको एक OTP भेजा जाएगा. OTP को एंटर करने के बाद आपका आधार और पैन लिंक हो जाएगा. ध्यान रखें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपकी डीटेल्स को क्रॉसचेक करता है कि आपके आधार और पैन की जानकारी वैलिड है कि नहीं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

पैन-आधार लिंक है या नहीं ऐसे चेक करें

- सबसे पहले आयकर विभाग की ईफाइलिंग वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं. 

- सबसे ऊपर 'Quick links' हेड में जाकर 'Link Aadhaar' पर क्लिक कीजिए.

- इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा. 

- इस पेज पर सबसे ऊपर एक हाईपरलिंक होगा जिस पर अंग्रेजी में लिखा होगा आप पहले ही आधार लिंक करने का अनुरोध कर चुके हैं, तो स्टेटस जानने के लिए यहां क्लिक कीजिए.

- इस हाईपर लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपने पैन और आधार की डीटेल्स एंटर करनी होंगी. 

- 'व्यू लिंक आधार स्टेटस' पर क्लिक कीजिए. इसके रिजल्ट में आपको पता चल जाएगा कि पैन आपके आधार से जुड़ा है या नहीं.

मैसेज के जरिए ऐसे करें पैन को आधार से लिंक

जो टैक्सपेयर्स आधार नंबर को पैन के साथ जोड़ना चाहते हैं उन्हें अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर एसएमएस भेजना होगा. इसका फॉर्मेट है UIDPAN<स्पेस><12 नंबरों का आधार कार्ड><स्पेस><10 digit PAN> फिर इसे 567678 या 56161 पर भेज दें. 

उदाहरण के लिए अगर आपका आधार नंबर 123456123456 और पैन कार्ड नंबर ABCDE0007M हो तो आपको मैसेज: UIDPAN 123456123456ABCDE0007M टाइप करना होगा. अगर टैक्सपेयर्स का नाम और जन्म तिथि आधार और पैन दोनों में एक जैसा (identical) मिलेगा तो ये लिंक हो जाएगा. वहीं ज्यादा जानकारी के लिए आप इनकम टैक्स की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.