Life Insurance new Premium: कोरोना महामारी के बाद लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) के महत्व का पता चल गया है. जिसके चलते इन क्षेत्रों में पहले के मुकाबले काफी सुधार देखने को मिला है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में जीवन बीमा कंपनियों ने पहले साल के प्रीमियम की आय में 5.8 फीसदी के साथ 1,31,982 करोड़ रुपये पर थी. इस बढ़त में प्राइवेट सेक्टर का योगदान ज्यादा रहा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केय रेटिंग्स (Care Ratings) ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पिछले साल की बात करें तो पहले साल के प्रीमियम की आय में पिछले साल 0.8 फीसदी की गिरावट आई थी. उस समय यह 1,24,727.7 करोड़ रुपये थी. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

LIC के नए प्रीमियम कलेक्शन में आई गिरावट

हालांकि साल की पहली छमाही मार्केट लीडर एलआईसी (LIC) ने नए प्रीमियम कलेक्शन में पिछले साल की तुलना में 3.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की. लेकिन प्राइवेट सेक्टर के जीवन बीमा कंपनियों ने इस अवसर का पूरा लाभ उठाया और 27.7 फीसदी की बढ़त हासिल की.

प्राइवेट सेक्टर की चांदी

रिपोर्ट में कहा गया कि चालू फाइनेंशिय ईयर में सितंबर सबसे अच्छा महीना रहा. सितंबर में जीवन बीमा सेक्टर ने 22.2 फीसदी की बढ़त के साथ 31001.2 करोड़ रुपये का प्रीमियम हासिल किया. सितंबर 2020 में सेक्टर ने 25,366 करोड़ का प्रीमियम दर्ज किया था.

कितना रहा LIC का कलेक्शन

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में LIC ने नए प्रीमियम कलेक्शन में 3.3 फीसदी की गिरावट के साथ 85,112 .6 करोड़ रुपये का प्रीमियम हासिल किया. वहीं पिछले साल की पहली तिमाही में कंपनी ने 88,018 करोड़ रुपये का प्रीमियम हासिल किया था.

वहीं प्राइवेट सेक्टर के खिलाड़ियों ने पिछले साल के 2.6 फीसदी की वृद्धि के मुकाबले इस साल 27.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की. पिछले साल की पहली छमाही में निजी खिलाड़ियों ने 36,709.6 करोड़ रुपये का नया प्रीमियम हासिल किया था, जो इस साल बढ़कर 46,869.3 करोड़ रुपये हो गया.