आपने जीवन बीमा पॉलिसी ले रखी है और ज्यादा प्रीमियम भारी पड़ रही है तो ये खबर आपके लिए है. अब आपको प्रीमियम कम करने का मौका मिल सकता है. बीमा नियामक ने नए बदलाव किए हैं और इसे इसमें शामिल किया है. इसमें पॉलिसी लैप्स होने की जगह प्रीमियम को कम कर उसे जिंदा रखने का विकल्प मिलेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मामले में आईडीबीआई फेडरर लाइफ के एमडी और सीईओ विग्नेश साहने कहते हैं कि पांच साल बाद पॉलिसी होल्डर अपना प्रीमियम कम कर सकता है. उनका कहना है कि जैसे-जैसे आप उम्र के साथ आगे बढ़ते हैं, आपकी बीमा जरूरतों में कमी आने लगती है. आपके पास पॉलिसी लैप्स करने के अलावा प्रीमियम घटाकर पॉलिसी को जिंदा रखने का विकल्प होता है. इसलिए बीमा नियामक की तरफ से उठाए जा रहे इस पहल का पॉलिसी होल्डर को काफी फायदा होगा.

प्रीमियम करने की लिमिट के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रीमियम को न्यूनतम प्रीमियम से और कम नहीं किया जा सकता. नए नियम के मुताबिक, आप 50 प्रतिशत तक प्रीमियम कर सकते हैं. मान लिया कि आपका प्रीमियम 40 हजार रुपये है तो आप इसे 20 हजार रुपये तक कम कर सकते हैं. हां, सम एश्योर्ड उसके मुताबिक कम हो जाएगा.