LIC Premium: अगर आपने भारतीय जीवन बीमा से कोई पॉलिसी ली है और आप उसका प्रीमियम भरते हैं, तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. अब आप अपनी एलआईसी पॉलिसी (LIC Policy) का प्रीमियम ईपीएफ अकाउंट (EPF Account)  के जरिए जमा कर सकते हैं. अब EPFO मेंबर अपने ईपीएफ खाते से एलआईसी का प्रीमियम भर सकते हैं. हालांकि इसके लिए खाताधारकों को बस एक फॉर्म भरकर जमा करना होगा. आज हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे पीएफ खाते के जरिए अपना एलआईसी प्रीमियम जमा कर सकते हैं. 

EPFO में जमा करना होगा फॉर्म 14

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप भविष्य कर्मचारी निधि संगठन यानी EPFO के मेंबर हैं तो आप अपने ईपीएफ (EPF) खाते के जरिए एलआईसी का प्रीमियम जमा कर सकते हैं. इसके लिए आपको EPFO में फॉर्म 14 जमा करना होगा. हालांकि ध्यान रहे कि फॉर्म को जमा करते समय आपके EPF खाते में मौजूद धनराशि कम से कम आपके 2 साल के एलआईसी प्रीमियम के बराबर होनी चाहिए. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

7th Pay Commission: फिटमेंट फैक्टर से ₹31,740 तक बढ़ सकती है केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी! ऐसे होगा कैलकुलेशन

एक ही बार प्रीमियम भरने की सुविधा

एक EPFO मेंबर को EPFO में फॉर्म 14 जमा करने पर पीएफ से केवल एक ही बार एलआईसी प्रीमियम के पेमेंट की सुविधा दी जाती है. बता दें कि एलआईसी की पॉलिसी खरीदते समय या उसके बाद पॉलिसी का प्रीमियम भरते समय ही इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है.