लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) पॉलिसी आपकी कई तरह से सुरक्षा करती है. यह किसी भी इमरजेंसी जैसे मृत्यु, विकलांगता, एक्सीडेंट के अलावा रिटायरमेंट में आपके और आपके अपनों के लिए फाइनेंशियल कवच के तौर पर काम आती है. दुर्भाग्यवश, अगर लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसीहोल्डर की डेथ हो जाती है तो वैसी परिस्थिति में उसके नॉमिनी या असाइनी को उस लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के बदले क्लेम करने की जानकारी जरूर होनी चाहिए. इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI के मुताबिक, ऐसी परिस्थिति में लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के बदले क्लेम करने में बिल्कुल भी देरी नहीं करनी चाहिए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन कर सकता है क्लेम

पॉलिसीहोल्डर की डेथ हो जाने पर उसका नॉमिनी या असाइनी उस पॉलिसी के बदले क्लेम कर सकता है. इनके न होने पर कोई भी नजदीकी रिश्तेदार या एजेंट जो पॉलिसी को हैंडल करता है, वह क्लेम कर सकता है.

क्लेम में देनी होती है यह जानकारी

पॉलिसी के अगेंस्ट क्लेम करने में तारीख, जगह और पॉलिसी होल्डर की मृत्यु का कारण बताना होता है. IRDAI के मुताबिक, इंश्योरेंस एजेंट की यह जिम्मेदारी है कि वह लाइफ एश्योर्ड फैमिली या असाइनी या नॉमिनी की, इंश्योरेंस कंपनी के साथ मिलकर सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने में मदद करे.

(ज़ी बिज़नेस)

डेथ की वजहों के मुताबिक तैयार होने चाहिए इनमें से यह डॉक्यूमेंट्स

  • इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से उपलब्ध कराया गया और उसमें मांगी जा रही जानकारी के साथ भरा हुआ क्लेम फॉर्म
  • पॉलिसीहोल्डर का डेथ सर्टिफिकेट
  • पॉलिसी डॉक्यूमेंट
  • डीड्स ऑफ असाइनमेंट
  • अगर पॉलिसी में कोई नॉमिनी नहीं है या उसे सौंपा नहीं गया है तो लीगल सर्टिफिकेट 
  • मेडिकल अटेंडेंट का सर्टिफिकेट 
  • अस्पताल का सर्टिफिकेट
  • एम्प्लॉयर का सर्टिफिकेट 
  • पुलिस की पूछताछ रिपोर्ट
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट

पॉलिसी के मेच्योर होने पर क्लेम कैसे होता है

अगर पॉलिसीहोल्डर के रहते हुए उसकी पॉलिसी मेच्योर होने वाली है तो लाइफ इंश्योरेंस कंपनी आपको डिस्चार्ज वाउचर के साथ दो-तीन महीने पहले ही आपको इसकी सूचना भेज देती है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इसमें मेच्योरिटी की तारीख और मेच्योरिटी अमाउंट की डीटेल होती है. पॉलिसीहोल्डर को डिस्चार्ज वाउचर पर सिग्नेचर करना होता है और उसे ऑरिजिनल पॉलिसी बॉन्ड के साथ उस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को भेजना होता है, ताकि आपका पेमेंट हो जाए.