अगर आप छोटी बचत से बड़ी रकम और बीमा साथ चाहते हैं तो LIC ने हाल में 'माइक्रो बचत' योजना शुरू की है. यह आपके लिए काफी फायदेमंद होगी. इसमें 2 लाख का इंश्‍योरेंस कवर मिलता है. यह प्‍लान खास कर छोटी आय वाले लोगों को ध्‍यान में रखकर तैयार किया गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1 लाख के बीमा के लिए देने होंगे 5220 रुपए

अगर कोई 35 वर्ष का व्‍यक्ति 1 लाख रुपए का बीमा चाहता है तो उसे सालाना प्रीमियम 5220 रुपए देना होगा. इसमें 18 से 55 साल के व्‍यक्ति बिना किसी मेडिकल परीक्षण के यह पॉलिसी ले सकते हैं.

लॉनइन पीरियड

इस पॉलिसी को 1 साल बाद सरेंडर किया जा सकता है. लेकिन अगर 5 साल तक प्रीमियम दिया गया है तो अतिरिक्‍त लाभ मिलते रहेंगे.

मैच्‍योरिटी बेनिफिट

अगर बीमित व्‍यक्ति के साथ मैच्‍योरिटी तक कोई अनहोनी नहीं होती और उसने सभी प्रीमियम भरे हैं तो मैच्‍योरिटी पर सम एश्‍योर्ड बेसिक सम एश्‍योर्ड के बराबर मिलेगा. अगर 5 साल के अंतराल में बीमित व्‍यक्ति की मृत्‍यु हो जाती है तो नॉमिनी को 'सम एश्‍योर्ड ऑन डेथ' का भुगतान होगा.

लोन की भी सुविधा

अगर बीमा का प्रीमियम 3 साल तक दिया गया है तो सरेंडर वैल्‍यू का 70 फीसदी तक लोन भी लिया जा सकता है.

ऑटो कवर

इस पॉलिसी की एक और खासियत है-'ऑटो कवर'. अगर बीमित व्‍यक्ति 3 साल बाद प्रीमियम देना बंद कर देता है तो LIC 6 माह का ऑटो कवर पीरियड का ऑफर देती है.