भारतीय जीवन बीमा नि‍गम (LIC) के देशभर में लाखों पॉलि‍सी होल्‍डर्स हैं. अक्सर लोग अपनी पूंजी को सुरक्षित करने और बेहतर रिटर्न के लिए LIC में लगाते हैं. लेकिन, पॉलिसी के नाम पर कई तरह के फ्रॉड भी सामने आने लगे हैं. इसलिए LIC की ओर से समय-समय पर एडवाइजरी जारी की जाती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फ्रॉड से बचने के टिप्स दिए जाते हैं. यह एडवाइजरी उन लोगों के लिए होती है, जिन्होंने एलआईसी की पॉलिसी ली हुई है. ग्राहकों को अपनी पॉलिसी लेते वक्त कुछ बातों को ध्यान जरूर रखना चाहिए. LIC ने खुद इन बातों को बताया है.

  • पॉलि‍सी प्रीमियम भरने के लि‍ए जो भी चेक दें वह केवल Life Insurance corporation of India के फेवर में होना चाहि‍ए. अगर कोई आपसे कि‍सी भी और नाम से चेक जारी करने को कहता है तो साफ इनकार कर सकते हैं. साथ ही इसकी जानकारी तुरन्त एलआईसी को दें.
  • हमेशा www.licindia.in की वेबसाइट पर अपनी पॉलि‍सी का स्टेटस चेक करते रहें. पॉलिसी को अपडेट कराने के लिए नई पॉलिसी की जानकारी लेते रहें.
  • एजेंट की ओर से दिए जाने वाले कि‍सी भी दस्‍तावेज पर बिना पढ़े हस्ताक्षर न करें. कि‍सी तरह की जल्‍दबाजी न करें. अगर आपको टर्म्स एंड कंडिशन या कोई भी डॉक्यूमेंट पढ़ने के लिए वक्त चाहि‍ए तो सीधे बोल दें. ऐसा करने से आप भवि‍ष्‍य में पैदा होने वाली परेशानि‍यों से बच सकते हैं.
  • पॉलि‍सी के ओरि‍जनल डॉक्यूमेंट कभी कि‍सी को न दें. एलआईसी कि‍सी भी शख्‍स को इस बात की अथॉरि‍टी नहीं देती कि वह कि‍सी भी पॉलि‍सी होल्‍डर से पॉलि‍सी का ओरि‍जि‍नल पेपर कलेक्‍ट करे.
  • फोन पर आने वाले ऑफर्स से सावधान रहें. यह जरूरी नहीं कि अगर कोई फोन करके खुद को एलआईसी का एजेंट बताता है तो वह वास्तव में एलआईसी एजेंट ही हो. कि‍सी भी तरह की पॉलिसी लेने और उसका पेमेंट करने से पहले सुनिश्चित कर लें कि वह एलआईसी एजेंट ही है.
  • एलआईसी की तरफ से कभी बोनस या बकाया कि‍स्‍त के लि‍ए पॉलि‍सी होल्‍डर से फोन पर संपर्क नहीं किया जाता है. इस तरह की कॉल स्पैम कॉल हो सकती है.
  • एलआईसी को NEFT के माध्‍यम से ही पेमेंट करें, यह पेमेंट करने का सुरक्षि‍त तरीका है और इसमें कि‍सी तरह के फ्रॉड की गुंजाइश भी नहीं है.
  • एलआईसी ने अपनी एंटी फ्रॉड पॉलि‍सी के तहत सभी पॉलि‍सी होल्‍डर्स और एलआईसी से जुड़े अन्‍य लोगों से अपील की है कि अगर उन्‍हें कि‍सी तरह की धोखाधड़ी की जानकारी मि‍लती है तो उसकी सूचना जरूर दें.

इसके लि‍ए आप कि‍सी भी ब्रांच ऑफि‍स से संपर्क कर सकते हैं या co_fraud@licindia.com पर ईमेल भेज सकते हैं. इसके अलावा आप इस पते पर पत्र से जानकारी दे सकते हैं - Life Insurance Corporation of India, Personnel Department, Central Office, 5th Floor West Wing, Yogakshema, Mumbai 400021